सस्ता मिल रहा Motorola का ये फोन, इसमें है 50-megapixel का सेल्फी कैमरा
AajTak
Moto Edge 50 Pro 5G स्मार्टफोन को सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है. इस फोन में Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर, 12Gb Ram, 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा और 50MP का ही सेल्फी कैमरा दिया है. इस स्मार्टफोन में AI Photo Enhancement Engine फीचर है, जो फोटो को ऑटोमैटिक एनालाइज करता है और उसको बेहतर बनाता है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
Motorola ने इस साल अप्रैल में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च किया था, जिसका नाम Moto Edge 50 Pro है. यह फोन Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें 12Gb Ram, कर्व्ड डिस्प्ले और 50MP का सेल्फी कैमरा दिया है. अब यह फोन सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है.
Moto Edge 50 Pro को Flipkart पर लिस्टेड किया है, जहां सेल चल रही है. इस सेल के दौरान मोटोराला का यह फोन काफी सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है. इसका ओरिजनल प्राइस 36,999 रुपये है और सेल के दौरान 29,999 रुपये में लिस्टेड है.
HDFC credit card का इस्तेमाल करके यूजर्स 2 हजार रुपये की एक्स्ट्रा सेविंग कर सकता है. यह नॉन ईएमआई ट्रांजैक्शन पर मिलेगा. ऐसे में यह कीमत 27,999 रुपये तक हो सकती है.
Moto Edge 50 Pro में 6.7-inch 1.5K pOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो True Color Pantone Validated सर्टिफिकेट के साथ आता है. इतना ही नहीं यह HDR10+, 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है. इसमें 2000 Nits की पीक ब्राइटनेस मिलेगी. इस हैंडसेट में Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है. यह 12GB Ram और 256GB स्टोरेज के साथ आता है. इसमें RAM Boost का भी फीचर है.
यह भी पढ़ें: Moto G04s भारत में लॉन्च, 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी, 7 हजार से कम है कीमत
यह फोन 4,500mAh की बैटरी के साथ आता है. इसके साथ 125W TurboPower charging का सपोर्ट मिलेगा. कंपनी का दावा है कि यह 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है. इसमें 10W wireless power sharing फीचर भी है.
Redmi A4 5G Price in India: शाओमी ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जो ब्रांड का सबसे सस्ता 5G फोन है. कंपनी ने Redmi A4 5G को लॉन्च किया है, दो दमदार फीचर्स के साथ 9 हजार रुपये से कम के बजट में आता है. इसमें 50MP के मेन लेंस वाला डुअल रियर कैमरा और 5160mAh की बैटरी दी गई है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.
बीते कुछ सालों में, Artificial Intelligence ने कई sectors को revolutionize कर दिया है, और education field पर भी इसका बड़ा असर हुआ है. AI-powered technologies के development के साथ, हमारे सीखने और सिखाने के तरीके में बड़ा transformation हो रहा है. India में, जहां education system vast और diverse है, AI, students के education पाने के तरीके को नया रूप देने में बड़ा रोल निभा सकता है. आइए जानते हैं कि AI teachers भारत में education system को कैसे बदल सकते हैं, और इस बदलाव का students, teachers और पूरे देश पर क्या असर हो सकता है.
यदि आपका बच्चा पढ़ना-लिखना पसंद नहीं करता है तो ज्योतिषी प्रवीण मिश्र के उपाय का पालन कर इसे दूर कर सकते हैं. भगवान कृष्ण को मिसरी और तुलसी दल का भोग लगाकर प्रतिदिन बच्चे को खिलाएं. बच्चे के पढ़ाई के स्थान पर हरे रंग की चीजें ज्यादा रखें. बुधवार के दिन भगवान गणेश की पूजा करें. घी का दीपक जला कर आरती करें. भगवान गणेश से प्रार्थना करें.
जेेएनयू के टीचर्स एसोसिएशन ने एक बयान में कहा कि इससे पहले भी TISS ने मुंबई में इसी तरह की एक रिपोर्ट जारी की थी, जिसमें प्रो. पंडित ने हिस्सा लिया था. हालांकि, पूरी रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की गई है और यह आरोप है कि सेमिनार में दी गई प्रस्तुतियों का इस्तेमाल कुछ राजनीतिक संगठनों ने प्रवासन के पैटर्न को 'अवैध' साबित करने के लिए किया.