समुद्र किनारे बच्चों ने कर दी ऐसी हरकत, मां पर लगा 73 लाख का जुर्माना, वजह जान हुई हैरान
AajTak
चार्लोट उस वक्त हैरान रह गईं, जब डिपार्टमेंट ऑफ फिश एंड वाइल्डलाइव के अधिकारी ने उन्हें एक टिकट दिया और कहा कि आपके पांच बच्चों ने बिना लाइलेंस के क्लैम एकत्रित कर लिए हैं.
एक महिला अपने बच्चों को बीच पर घुमाने के लिए ले गई थी. समुद्र किनारे बच्चों ने ऐसी हरकत कर दी, कि महिला को 73 लाख रुपये का जुर्माना देने को कहा गया. मामला अमेरिका के कैलिफोर्निया का है. उस पर आरोप है कि उसके बच्चों ने समंदर किनारे सीशैल समझकर 72 क्लैम एकत्रित कर लिए. चार्लोट रुस और उनके बच्चे पिस्मो बीच गए थे. वहीं पर ये घटना हुई. ये समुद्र तट 'दुनिया की क्लैम राजधानी' के रूप में प्रसिद्ध है. चार्लोट उस वक्त हैरान रह गईं, जब डिपार्टमेंट ऑफ फिश एंड वाइल्डलाइफ के अधिकारी ने उन्हें एक टिकट दिया और कहा कि आपके पांच बच्चों ने बिना लाइलेंस के क्लैम एकत्रित कर लिए.
रुस ने एबीसी30 से बात करते हुए कहा, 'मेरे बच्चों ने सोचा कि वे सीपियां इकट्ठा कर रहे हैं, लेकिन सच कहें तो वे वास्तव में क्लैम इकट्ठा कर रहे थे. हमारे जाने से ठीक पहले जब मैंने टिकट देखा, तो हैरान थी. इसमें जुर्माना देने को कहा गया. इसने मुझे सचमुच दुखी और उदास कर दिया है.' सीपियां अक्सर पानी के साथ बहकर आ जाती हैं. जिन्हें लेने में कोई दिक्कत नहीं. लेकिन क्लैम काफी ज्यादा ढूंढने पर ही मिलते हैं. इनमें जीव होते हैं, जो इसे खोलने पर मर सकते हैं. द इंडिपेंडेंट की एक रिपोर्ट के अनुसार, सैन लुइस ओबिस्पो काउंटी के जज को अपनी गलती समझाने के बाद महिला का जुर्माना घटाकर 500 डॉलर (करीब 41,000 रुपये) कर दिया गया है.
ये नियम इन प्रजातियों की सुरक्षा के चलते लागू किए गए हैं. आउटलेट ने डिपार्टमेंट ऑफ फिश एंड वाइल्डलाइफ के लेफ्टिनेंट मैथ्यू गिल के हवाले से कहा, 'ये नियम इसलिए बनाए गए हैं, ताकि शेलफिश साढ़े चार इंच तक बढ़ सके ताकि वो हर साल अंडे दे सकें और संतान पैदा कर सकें, जिसमें छोटे क्लैम भी शामिल हैं.' लेफ्टिनेंट गिल ने कहा कि समुद्र किनारे जाने से पहले खुद को और अपने बच्चों को शिक्षित करें. उन्होंने कहा, 'अगर आपको एक मृत सैंड डॉलर, मृत जानवर, या टूटा हुआ सीप मिलता है, तो इसे इकट्ठा करने में कोई दिक्कत नहीं. हालांकि, क्लैम के मामले में आप दोनों सीपियों को एक साथ जुड़ा देखेंगे. अगर सीपियां आसानी से अलग नहीं होती हैं, तो इसका मतलब ये एक जीवित क्लैम है.'
Drone Delivery: ड्रोन का इस्तेमाल अब खेती से लेकर डिलीवरी और युद्ध तक में हो रहा है. हालांकि, शहरों और रिमोट एरिया में ड्रोन डिलीवरी में एक प्रमुख भूमिका निभा सकते हैं. इसकी वजह इनकी पहुंच का आसान होना है. जहां रिमोट एरिया में रास्तों की चुनौती होती है, तो शहरों में ट्राफिक इन रास्ते का रोड़ा होता है. ऐसे में ड्रोन्स कैसे डिलीवरी के क्षेत्र में क्रांति ला रहे हैं.