समुद्र किनारे बच्चों ने कर दी ऐसी हरकत, मां पर लगा 73 लाख का जुर्माना, वजह जान हुई हैरान
AajTak
चार्लोट उस वक्त हैरान रह गईं, जब डिपार्टमेंट ऑफ फिश एंड वाइल्डलाइव के अधिकारी ने उन्हें एक टिकट दिया और कहा कि आपके पांच बच्चों ने बिना लाइलेंस के क्लैम एकत्रित कर लिए हैं.
एक महिला अपने बच्चों को बीच पर घुमाने के लिए ले गई थी. समुद्र किनारे बच्चों ने ऐसी हरकत कर दी, कि महिला को 73 लाख रुपये का जुर्माना देने को कहा गया. मामला अमेरिका के कैलिफोर्निया का है. उस पर आरोप है कि उसके बच्चों ने समंदर किनारे सीशैल समझकर 72 क्लैम एकत्रित कर लिए. चार्लोट रुस और उनके बच्चे पिस्मो बीच गए थे. वहीं पर ये घटना हुई. ये समुद्र तट 'दुनिया की क्लैम राजधानी' के रूप में प्रसिद्ध है. चार्लोट उस वक्त हैरान रह गईं, जब डिपार्टमेंट ऑफ फिश एंड वाइल्डलाइफ के अधिकारी ने उन्हें एक टिकट दिया और कहा कि आपके पांच बच्चों ने बिना लाइलेंस के क्लैम एकत्रित कर लिए.
रुस ने एबीसी30 से बात करते हुए कहा, 'मेरे बच्चों ने सोचा कि वे सीपियां इकट्ठा कर रहे हैं, लेकिन सच कहें तो वे वास्तव में क्लैम इकट्ठा कर रहे थे. हमारे जाने से ठीक पहले जब मैंने टिकट देखा, तो हैरान थी. इसमें जुर्माना देने को कहा गया. इसने मुझे सचमुच दुखी और उदास कर दिया है.' सीपियां अक्सर पानी के साथ बहकर आ जाती हैं. जिन्हें लेने में कोई दिक्कत नहीं. लेकिन क्लैम काफी ज्यादा ढूंढने पर ही मिलते हैं. इनमें जीव होते हैं, जो इसे खोलने पर मर सकते हैं. द इंडिपेंडेंट की एक रिपोर्ट के अनुसार, सैन लुइस ओबिस्पो काउंटी के जज को अपनी गलती समझाने के बाद महिला का जुर्माना घटाकर 500 डॉलर (करीब 41,000 रुपये) कर दिया गया है.
ये नियम इन प्रजातियों की सुरक्षा के चलते लागू किए गए हैं. आउटलेट ने डिपार्टमेंट ऑफ फिश एंड वाइल्डलाइफ के लेफ्टिनेंट मैथ्यू गिल के हवाले से कहा, 'ये नियम इसलिए बनाए गए हैं, ताकि शेलफिश साढ़े चार इंच तक बढ़ सके ताकि वो हर साल अंडे दे सकें और संतान पैदा कर सकें, जिसमें छोटे क्लैम भी शामिल हैं.' लेफ्टिनेंट गिल ने कहा कि समुद्र किनारे जाने से पहले खुद को और अपने बच्चों को शिक्षित करें. उन्होंने कहा, 'अगर आपको एक मृत सैंड डॉलर, मृत जानवर, या टूटा हुआ सीप मिलता है, तो इसे इकट्ठा करने में कोई दिक्कत नहीं. हालांकि, क्लैम के मामले में आप दोनों सीपियों को एक साथ जुड़ा देखेंगे. अगर सीपियां आसानी से अलग नहीं होती हैं, तो इसका मतलब ये एक जीवित क्लैम है.'
हाल ही में लार्सन एंड टुब्रो (L&T) के चेयरमैन एसएन सुब्रह्मण्यन के बयान ने देश में वर्किंग कल्चर पर बहस खड़ी कर दी. उन्होंने कर्मचारियों को हफ्ते में 90 घंटे, यानी रविवार समेत काम करने की सलाह दी, जो कई लोगों को बेतुकी और अव्यावहारिक लगी. यह बयान ऐसे वक्त आया है जब भारत में पहले से ही लोग अत्यधिक काम के बोझ से जूझ रहे हैं.
वनप्लस 13 का भारत में लॉन्च हो चुका है और इसे हफ्ते भर इस्तेमाल किया गया है. यह जानना दिलचस्प होगा कि नया फ्लैगशिप फोन वास्तविक दुनिया में कैसा प्रदर्शन कर रहा है. वनप्लस 12 से तुलना में यह एक बड़ा अपग्रेड है, विशेष रूप से डिजाइन भाषा में परिवर्तन हुआ है. हालांकि, कैमरा लगभग वैसा ही है जैसे वनप्लस 12 में था.
यूपी के प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ शुरू होने जा रहा है. इससे पहले आजतक ने प्रयागराज में धर्म संसद का आयोजन किया. धर्म संसद के सनातन, संस्कृति, सभ्यता सत्र में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के प्रवक्ता महंत नवल किशोर दास, हनुमान गढ़ी के महंत राजूदास और महामंडलेश्वर किन्नर अखाड़ा मां हेमांगी सखी ने भाग लिया.
OnePlus 13 Sale: नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो OnePlus 13 पर विचार कर सकते हैं. ये हैंडसेट फ्लैगशिप प्रोसेसर के साथ आता है, जिसमें आपको दमदार कैमरा और दूसरे प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं. फोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है, जो 100W की चार्जिंग सपोर्ट करती है. इसमें वायरलेस चार्जिंग भी मिलती है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और दूसरी डिटेल्स.
AI किसी के लिए वरदान की तरह है तो किसी के लिए मुसीबत. ऐसे ही एक शख्स ने Reditt पर अपना एक्स्पीरिएंस शेयर किया है. उसने बताया है कि AI के जरिए उसने 1000 जॉब्स के लिए अप्लाई किया. दिलचस्प ये है कि AI ने खुद ही अलग अलग जगहों पर उसके लिए अप्लाई किया. शख्स ने ऐसा कोड तैयार किया जिससे उसके पास 50 कंपनियों की तरफ से इंटरव्यू के लिए मेल आया. लेकिन ऐसा कैसे मुमकिन है? आइए जानते हैं इस वीडियो में.