सनी देओल से पहले खुद ही अपना रिकॉर्ड तोड़ डालेंगे शाहरुख खान? हिंदी वर्जन में 500 करोड़ पार करने चली 'जवान'!
AajTak
इस साल बॉलीवुड से तीन सॉलिड ब्लॉकबस्टर फिल्में निकली हैं. इन तीनों के बीच का होड़ बड़ी दिलचस्प है. जहां शाहरुख खान की पहली ब्लॉकबस्टर 'पठान' को सनी देओल की 'गदर 2' चेज कर रही थी. वहीं अब खुद 'गदर 2' के पीछे शाहरुख की दूसरी ब्लॉकबस्टर 'जवान' पहुंच गई है. बॉलीवुड की इन तीनों फिल्मों का कॉम्पिटीशन बहुत मजेदार है.
उदास शाम की तरह बीते दो सालों के बाद, आखिरकार बॉलीवुड का सूरज फिर से खूब चमक रहा है. इस साल इंडस्ट्री ने जिस तरह हिट फिल्मों की लाइन लगाई है, वो बताता है कि फिल्म इंडस्ट्री अब न सिर्फ वापस पटरी पर लौट आई है, बल्कि पहले से भी ज्यादा रफ्तार से दौड़ रही है. 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी', 'तू झूठी मैं मक्कार' और 'OMG 2' जैसी सॉलिड हिट्स ने तो थिएटर्स में खूब माहौल जमाया ही. लेकिन इंडस्ट्री का झंडा बुलंद करने का काम तीन बहुत बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों ने किया है.
साल की शुरुआत में बॉलीवुड को अपनी सबसे कमाऊ फिल्म 'पठान' मिली. सुपरस्टार शाहरुख खान स्टारर इस फिल्म ने पहली बार इंडस्ट्री के लिए 500 करोड़ का आंकड़ा पार किया. शाहरुख की इस ग्रैंड सक्सेस की कामयाबी से फैन्स और इंडस्ट्री में जबरदस्त खुशी थी. लेकिन 7 महीने बाद एक और बड़ा धमाका हुआ और सनी देओल की 'गदर 2' ने भी 500 करोड़ का पहाड़ हंसते-खेलते चढ़ डाला.
शाहरुख-सनी देओल की रेस फिलहाल, 'गदर 2' बॉक्स ऑफिस पर 'पठान' की कमाई पीछे करने की तरफ बढ़ रही है. शाहरुख की फिल्म ने भारत में 543 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया था. इसे हिंदी वर्जन से 524.53 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई हुई. 522 करोड़ रुपये के साथ 'गदर 2' इसके बहुत करीब पहुंच चुकी है. मगर शाहरुख खान इस साल अलग ही लेवल का खेल कर रहे हैं. उनकी लेटेस्ट रिलीज 'जवान' थिएटर्स में बवाल मचा रही है. और अब ऐसा लग रहा है कि सनी देओल की 'गदर 2', हिंदी में सबसे कमाऊ फिल्म बनने का जो रिकॉर्ड बनाना चाह रही है. उसे खुद शाहरुख की ही दूसरी फिल्म पहले तोड़ डालेगी.
500 करोड़ कमाने चली 'जवान' 17 दिन से थिएटर्स में चल रही 'जवान' की कमाई के आंकड़े ऐसे हैं, जहां तक पहुंचने की उम्मीद भी पहले इंडस्ट्री को नहीं होती थी. 17वें दिन भी शाहरुख की लेटेस्ट फिल्म ने जमकर कमाई की. ट्रेड रिपोर्ट्स बताती हैं कि शुक्रवार को 7 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाने वाली 'जवान' ने शनिवार को फिर से बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा जंप लिया. शनिवार को फिल्म का कलेक्शन 12-13 करोड़ रुपये की रेंज में हुआ है. इसके साथ अब फिल्म ने भारत में करीब 546 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.
'जवान' की इस तगड़ी कमाई में हिंदी वर्जन से अबतक करीब 492 करोड़ रुपये का कलेक्शन हुआ है. शनिवार को, थिएटर्स में अपने 18वें दिन, 'जवान' का हिंदी वर्जन 500 करोड़ पार पहुंच जाएगा. अनुमान कहता है कि रविवार के बाद 'जवान' का हिंदी वर्जन 505 करोड़ रुपये के करीब कमाई कर चुका होगा.
'गदर 2' से पहले 'पठान' को पीछे छोड़ेगी 'जवान'? शाहरुख का मुकाबला इस साल अपने आप से ही चल रहा है. 'पठान' के हिंदी कलेक्शन 524 करोड़ तक सनी की फिल्म से पहले, खुद शाहरुख की ही फिल्म 'जवान' पहुंच सकती है. 'गदर 2' ने गुरुवार तक 522 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया था. सातवें हफ्ते में चल रही 'गदर 2' के अब थिएटर्स में बहुत कम ही शोज बचे हैं और फिल्म की कमाई बहुत लिमिटेड होने लगी है. शुक्रवार-शनिवार मिलाकर फिल्म की कमाई करीब 80 लाख रुपये होने का अनुमान है. रविवार को 'गदर 2' 523 करोड़ तक तो पहुंच जाएगी, लेकिन फिर सोमवार से कामकाजी हफ्ता शुरू हो जाएगा.
AR Rahman Divorce: एआर रहमान का होने जा रहा है तलाक, निकाह के 29 साल बाद पत्नी सायरा ने तोड़ा रिश्ता
ऑस्कर विनिंग म्यूजिशियन एआर रहमान शादी के 29 साल बाद अपनी पत्नी सायरा बानो से अलग होने जा रहे हैं. रहमान और सायरा के वकील ने पब्लिक स्टेटमेंट जारी कर बताया कि कपल ने तलाक लेने का फैसला किया है.
मंगलवार के दिन फिल्म रैप में देखें क्या खास हुआ, एंटरटेनमेंट की दुनिया में कई उतार चढ़ाव आए. एक्स-बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के दिए इंटरव्यू से सुष्मिता सेन के अफेयर्स की एक बार फिर से चर्चा होने लगी है. सुष्मिता शादीशुदा डायरेक्टर विक्रम भट्ट संग रिलेशनशिप में रही हैं. लेकिन एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उन्हें इस बात का कोई पछतावा नहीं है.
हाल ही में सास बहू बेटियां की टीम सीरियल 'कुंडली भाग्य' के सेट पर पहुंची थी जहां उन्होंने देखा कि शौर्य और राजवीर के बीच हाथापाई हो रही है. दोनों एक दूसरे को एक के बाद एक थप्पड़ मार रहे हैं. मेहंदी का माहौल बना हुआ है, जिसके बीच प्रीता शौर्य के ऊपर किसी बात का इल्जाम लगा रही है जिसे वो कबूल नहीं करता.