![सत्ता पर नियंत्रण को लेकर आपस में भिड़े Talibani, सरकार गठन से पहले ही नेताओं में सामने आए मनमुटाव](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/08/30/910160-child4.jpg)
सत्ता पर नियंत्रण को लेकर आपस में भिड़े Talibani, सरकार गठन से पहले ही नेताओं में सामने आए मनमुटाव
Zee News
तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा तो कर लिया है, लेकिन उसके लिए आगे की राह उतनी आसान नहीं होगी, जितनी उसे नजर आ रही है. इसकी वजह है सत्ता को लेकर तालिबानियों की भूख. आतंकी संगठन के नेता सत्ता पर नियंत्रण को लेकर आपस में भिड़ गए हैं और आने वाले दिनों में विवाद बढ़ सकता है.
काबुल: अफगानिस्तान (Afghanistan) पर कब्जा करने वाले तालिबान (Taliban) के लिए सरकार बनाना और उसे चलाना आसान नहीं होगा. क्योंकि अभी से उसे आंतरिक संघर्ष का सामना करना पड़ रहा है. तालिबानी नेताओं में मनमुटाव साफ नजर आने लगा है. न्यू यॉर्क पोस्ट में प्रकाशित एक लेख में बताया गया है कि कई स्रोतों और पूर्व खुफिया और सैन्य अधिकारियों ने विभिन्न तालिबान गुटों के बीच स्पष्ट विभाजन की पुष्टि की है. उनका कहना है कि तालिबान नेताओं में सत्ता पर नियंत्रण को लेकर मनमुटाव शुरू हो गया है. लेख में कहा गया है कि अफगानिस्तान (Afghanistan) में सत्ता को लेकर बड़े विवाद हैं. विभिन्न जातियां और जनजातियां सभी सत्ता चाहते हैं, यह तालिबान के लिए एक बड़ा धक्का है. लेख में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि हक्कानी नेटवर्क को पहले से ही काबुल की सुरक्षा के प्रभारी के रूप में नामित किया गया है, जो अफगानिस्तान से संबंधित सभी मामलों में राजनीतिक और सैन्य रूप से पर्दे के पीछे कहीं अधिक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. खलील हक्कानी, जिस पर अमेरिका ने 50 लाख अमेरिकी डॉलर का इनाम रखा है, को अफगानिस्तान में सुरक्षा का नया प्रमुख नियुक्त किया गया है.More Related News