सच्ची है '2018' की कहानी, कौन हैं Tovino Thomas जो बने मसीहा? Oscar की रेस में शामिल फिल्म
AajTak
2018 फिल्म की कहानी सच्ची घटना से प्रेरित है. ये दिखाती है कि समाज में जिसे विकास समझा गया है, उसके कारण लोगों को कितनी परेशानियां होती हैं. 2018 में केरल में आई बाढ़ से हुए जान और माल के नुकसान को फिल्म में बारीकी से दिखाया गया है. फिल्म अपनी खासियत की वजह से ऑस्कर की रेस में जगह बना पाई है.
ऑस्कर के लिए द केरल स्टोरी, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी, मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे, बालागम जैसी कई फिल्मों पर विचार चल रहा था. लेकिन तमाम बड़ी बजट की फिल्मों को पछाड़ मलयालम फिल्म 2018 : Everyone is a Hero ऑस्कर के लिए भारत की ऑफिशियल एंट्री चुनी गई. RRR के बाद एक बार फिर से ग्लोबल लेवल पर साउथ सिनेमा का जादू देखने को मिल सकता है. जाहिर है कि ये इंडियन सिनेमा के लिए बेहद गर्व की बात है. लेकिन 2018 फिल्म की कहानी आखिर है क्या, ऐसा क्या है इस फिल्म में जो ये ऑस्कर के लिए इसे एंट्री मिली है. आइये आपको बताते हैं.
दिल छू लेने वाली कहानी 2018 फिल्म की कहानी सच्ची घटना से प्रेरित है. ये दिखाती है कि समाज में जिसे विकास समझा गया है, उसके कारण लोगों को कितनी परेशानियां होती हैं. साल 2018 में केरल में आई बाढ़ से हुए जान और माल के नुकसान को फिल्म में बारीकी से दिखाया गया है. फिल्म रोशनी डालती है, ऐसे लोगों की जिंदगी पर जो इस बाढ़ से जूझ रहे हैं, लेकिन कहीं ना कहीं उनके ही जानने वाले इस बाढ़ के आने की वजह बने हैं. फिल्म में बाढ़ जैसी मुसीबत से जीतने वाली इंसानियत की कहानी को शानदार तरीके से दिखाया गया है. कई अलग-अलग निजी कहानियों के मेल से बनी इस फिल्म में आपको सामाजिक के साथ-साथ इमोशनल एंगल भी देखने को मिलेंगे.
कौन हैं मेन लीड टोविनो थॉमस टोविनो थॉमस अनूप के रोल में हैं. जो कि एक पूर्व एयरफोर्स जवान है. उसकी अपनी लाइफ में दुनियाभर की मुश्किलें हैं. सर्विस के दौरान कई जवानों की जान जाने के बाद से ट्रॉमा से लड़ रहा है. अब एक छोटा सा स्टोर चला रहा है. एक लड़की को चाहता है, लेकिन कुछ कह नहीं पाता है. पर जब बाढ़ आती तो वही अनूप सबके लिए मसीहा बनता है, और कई लोगों की जान बचाता है.
टोविनो मलयालम सिनेमा के उभरते एक्टर और प्रोड्यूसर हैं. उन्होंने साल 2012 में प्रभुविनते मक्कल फिल्म से डेब्यू किया था. इसके बाद एबीसीडी, 7th डे, मिन्नल मुर्ली जैसी कई फिल्मों का हिस्सा बने. टोविनो ने कला फिल्म को प्रोड्यूस भी किया था. उन्हें केरल के मोस्ट डिजायरेबल मेन की लिस्ट में शुमार किया जाता है. सर्वाइवल थ्रिलर फिल्म 2018 में उन्हें काफी पसंद किया है.
फिल्म ने की छप्परफाड़ कमाई रिपोर्ट्स की मानें तो 2018 फिल्म महज 20 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई थी. लेकिन इसने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के झंडे गाड़ दिए थे. ये फिल्म अदा शर्मा की 'द केरल स्टोरी' के साथ रिलीज हुई थी. बावजूद इसके फिल्म की कमाई पर कोई खास असर नहीं पड़ा था. वजह थी इसकी बेजोड़ कहानी, जो लोगों को खूब पसंद आई थी. फिल्म रिलीज के 11 दिन में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुल मिलाकर लगभग 200 करोड़ का कलेक्शन किया था. जूड एंथनी जोसफ के डायरेक्शन में बनी 2018 फिल्म साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्मों की लिस्ट में शामिल है.
AR Rahman Divorce: एआर रहमान का होने जा रहा है तलाक, निकाह के 29 साल बाद पत्नी सायरा ने तोड़ा रिश्ता
ऑस्कर विनिंग म्यूजिशियन एआर रहमान शादी के 29 साल बाद अपनी पत्नी सायरा बानो से अलग होने जा रहे हैं. रहमान और सायरा के वकील ने पब्लिक स्टेटमेंट जारी कर बताया कि कपल ने तलाक लेने का फैसला किया है.
मंगलवार के दिन फिल्म रैप में देखें क्या खास हुआ, एंटरटेनमेंट की दुनिया में कई उतार चढ़ाव आए. एक्स-बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के दिए इंटरव्यू से सुष्मिता सेन के अफेयर्स की एक बार फिर से चर्चा होने लगी है. सुष्मिता शादीशुदा डायरेक्टर विक्रम भट्ट संग रिलेशनशिप में रही हैं. लेकिन एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उन्हें इस बात का कोई पछतावा नहीं है.
हाल ही में सास बहू बेटियां की टीम सीरियल 'कुंडली भाग्य' के सेट पर पहुंची थी जहां उन्होंने देखा कि शौर्य और राजवीर के बीच हाथापाई हो रही है. दोनों एक दूसरे को एक के बाद एक थप्पड़ मार रहे हैं. मेहंदी का माहौल बना हुआ है, जिसके बीच प्रीता शौर्य के ऊपर किसी बात का इल्जाम लगा रही है जिसे वो कबूल नहीं करता.