![संसद के Monsoon Session से गायब रहने वाले BJP सांसदों से PM Modi नाराज, उठाया ये कदम](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/08/10/894571-modi-cm-north-east-4456.jpg)
संसद के Monsoon Session से गायब रहने वाले BJP सांसदों से PM Modi नाराज, उठाया ये कदम
Zee News
पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने बीजेपी संसदीय दल की बैठक (BJP Parliamentry Meeting) के दौरान संसद के मॉनसून सत्र (Parliament Monsoon Session) से गायब रहने वाले भारतीय जनता पार्टी (BJP) सांसदों को लेकर नाराजगी जाहिर की.
नई दिल्ली: संसद भवन में आज (10 अगस्त) बीजेपी संसदीय दल की बैठक (BJP Parliamentry Meeting) हुई. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने संसद के मॉनसून सत्र (Parliament Monsoon Session) से गायब रहने वाले भारतीय जनता पार्टी (BJP) सांसदों को लेकर नाराजगी जाहिर की. The PM also sought the list of MPs who were absent in the Rajya Sabha yesterday. बैठक के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने सोमवार को 'अधिकरण सुधार विधेयक, 2021' को राज्य सभा में पारित किए जाने के वक्त बीजेपी के ज्यादातर सांसदों के अनुपस्थित रहने को लेकर नाराजगी जाहिर की है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी ने नाराजगी जताते हुए उन सांसदों की लिस्ट मंगवाई है जो सोमवार को विधेयक के पारित होने के दौरान सदन में उपस्थित नहीं PM Modi sought list of BJP MPs who absent in Rajya Sabha थे.![](/newspic/picid-1269750-20250211080712.jpg)
पेरिस में एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस पहुंचे हैं. यहां फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने उनका गले लगाकर स्वागत किया. फ्रांस आए पीएम मोदी एआई शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के अतिरिक्त मैक्रों के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की चर्चा करेंगे. इसके अलावा भारत-फ्रांस सीईओ मंच को संबोधित करेंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250210134438.jpg)
Aero India: राजनाथ बोले- मोटर की तरह है रक्षा क्षेत्र, ये अर्थव्यवस्था के विकास इंजन को दे रहा शक्ति
कर्नाटक के बेंगलुरु में येलहंका एयरफोर्स स्टेशन पर सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरो इंडिया के 15वें संस्करण का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण और अग्रणी प्रौद्योगिकियों का संगम 'एयरो इंडिया-2025' आज की अनिश्चितताओं से निपटने के लिए आपसी सम्मान, आपसी हित और आपसी लाभ के आधार पर समान विचारधारा वाले देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा.