संसद के शीतकालीन सत्र की हंगामेदार शुरुआत, देखें 'एक और एक ग्यारह'
AajTak
संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत हो चुकी है. कई ऐसे मुद्दे हैं जिन पर संसद में सत्ता पक्ष और विपक्ष का आमना-सामना होना तय है. लेकिन पीएम मोदी ने सत्र की शुरुआत से पहले ही बयान में विपक्ष पर हमलों की बौछार कर दी है. पीएम ने संसद में हंगामे की प्रवृत्ति पर विपक्ष को आड़े हाथों लिया. देखें 'एक और एक ग्यारह'.
The winter session of Parliament starts today, running until December 20. Important discussions, including PM Modi addressing significant issues, are expected. A special event will commemorate the 75th Constitution Day on November 26 at the 'Constitution House,' the former Parliament building, where celebrations will occur in the central hall.
ऋषिकेश के नटराज चौक पर देर रात तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने शादी सामरोह में हिस्सा ले रहे लोगों को रौंद दिया. इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई. मरने वाले लोगों में उत्तराखंड क्रांति दल के पूर्व अध्यक्ष त्रिवेंद्र पंवार भी हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी इस हादसे पर दुख जताते हुए त्रिवेंद्र पंवार को श्रद्धांजलि दी है.