!['श्रेयस अय्यर को नहीं मिल रहे टीम इंडिया में मौके...', रिकी पोंटिंग ने उठाए सवाल, कर दी ये बड़ी भविष्यवाणी](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202502/67a5d7097ab26-shreyas-iyer-074851541-16x9.jpg)
'श्रेयस अय्यर को नहीं मिल रहे टीम इंडिया में मौके...', रिकी पोंटिंग ने उठाए सवाल, कर दी ये बड़ी भविष्यवाणी
AajTak
श्रेयस अय्यर 2023 के 50 ओवरों के वर्ल्ड कप में भारत के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में से एक थे. मध्यक्रम के इस बल्लेबाज ने 530 रन बनाए और वैश्विक आयोजन में 7वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने. वह अपने शानदार फॉर्म और उपमहाद्वीप की धीमी पिचों पर स्पिनरों पर हावी होने की काबिलियत रखते हैं.
श्रेयस अय्यर को भारत की सफेद गेंद की टीम में स्थायी स्थान नहीं दिया गया है, जबकि वह अपने शानदार फॉर्म और उपमहाद्वीप की धीमी पिचों पर स्पिनरों पर हावी होने की काबिलियत रखते हैं. ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग को यह बात हैरानी भरी लगती है. पोंटिंग पंजाब किंग्स (PBKS) के कोच हैं. पंजाब किंग्स ने आगामी आईपीएल सीजन के लिए अय्यर को 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा है.
श्रेयस अय्यर 2023 के 50 ओवरों के वर्ल्ड कप में भारत के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में से एक थे. मध्यक्रम के इस बल्लेबाज ने 530 रन बनाए और वैश्विक आयोजन में 7वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने. पोंटिंग का मानना है कि चैम्पियंस ट्रॉफी में भी यह बल्लेबाज धूम मचाएगा.
उन्होंने गुरुवार को नागपुर में इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में 36 गेंदों में 59 रन बनाकर इस फॉर्मेट में अपनी काबिलियत का सबूत दिया. घरेलू क्रिकेट में भी 30 साल के अय्यर इस सत्र में शानदार फॉर्म में हैं और उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई के लिए दो शतक जड़े.
पोंटिंग ने ‘आईसीसी रिव्यू’ में कहा, ‘मैं थोड़ा हैरान हूं कि वह पिछले कुछ साल से भारतीय टीम से बाहर हैं. उन्होंने भारत में (2023) शानदार वर्ल्ड कप खेला, जिसमें उन्होंने मध्यक्रम में शानदार प्रदर्शन किया था. मुझे तब लगा था कि उन्होंने वह स्थान लगभग पक्का कर लिया है.’
उन्होंने कहा, ‘हालांकि फिर उन्हें कुछ चोट लग गई. पीठ की चोट से वह टीम से बाहर हो गए. लेकिन इस साल उनका घरेलू सत्र शानदार रहा है.’ पोंटिंग को लगता है कि अय्यर 19 फरवरी से शुरू होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने कहा, ‘हम जानते हैं कि वह धीमे विकेट पर स्पिन गेंदबाजी को कितना अच्छी तरह से खेलता है.’
![](/newspic/picid-1269750-20250211182255.jpg)
Team India Squad For Champions Trophy: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 इसी महीने पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जाएगी. टूर्नामेंट का आगाज 19 फरवरी को होगा, जबकि फाइनल 9 मार्च को खेला जाएगा. इसके लिए भारतीय टीम का ऐलान पहले ही कर दिया गया था. जिसमें चोटिल तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर सस्पेंस बना हुआ था.
![](/newspic/picid-1269750-20250210122109.jpg)
पाकिस्तान चैम्पियंस ट्रॉफी में अपना पहला मैच 19 फरवरी को कराची में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगा. इसके बाद उसका सामना 23 फरवरी को दुबई में भारत से होगा. भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री का मानना है कि खतरनाक तेज गेंदबाजी आक्रमण और घरेलू परिस्थितियों में खेलने से मेजबान पाकिस्तान आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन कर सकता है.