'शैतान' ने 10 दिन में लगाई सेंचुरी... क्या आप जानते हैं Shah Rukh Khan से ज्यादा हैं Ajay Devgn की 100 करोड़ वाली फिल्में?
AajTak
रविवार की रिपोर्ट्स बताती हैं कि 'शैतान' ने 10वें दिन बॉक्स ऑफिस पर करीब 10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. और इसके साथ ही फिल्म का नेट इंडिया कलेक्शन 100 करोड़ से ज्यादा हो गया है. 2010 के बाद से हॉरर फिल्मों के टॉप कलेक्शन देखें तो 'शैतान' अब सबसे कमाऊ हॉरर फिल्म बन चुकी है
अजय देवगन का जलवा फिर से थिएटर्स में जमकर भीड़ जुटा रहा है. उनकी लेटेस्ट फिल्म 'शैतान' को दूसरे हफ्ते में भी अच्छी ऑडियंस मिल रही है और बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ब्लॉकबस्टर बनने के रास्ते पर बढ़ रही है.
'शैतान' में अजय के साथ ज्योतिका और आर माधवन भी हैं जिनका काम फिल्म में बहुत पसंद किया जा रहा है. माधवन का निभाया विलेन का किरदार जनता को खूब इम्प्रेस कर रहा है और इस हॉरर फिल्म का माहौल बना रहा है. डायरेक्टर विकास बहल की 'शैतान' बॉक्स ऑफिस पर दूसरे हफ्ते में चल रही है और इस फिल्म ने बड़े कमाल करने शुरू कर दिए हैं.
नई फिल्मों से भी मजबूत 'शैतान' शुक्रवार से अजय की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपना दूसरा हफ्ता शुरू किया और इसके सामने दो नई फिल्में रिलीज हुईं. मगर 'शैतान' इन फिल्मों पर भी भारी रही. पहले हफ्ते में 81.60 करोड़ का कलेक्शन जुटा कर आई फिल्म ने शुक्रवार को 5.12 करोड़ और शनिवार को सॉलिड जंप के साथ 9.12 करोड़ का कलेक्शन किया. इसके साथ फिल्म का कलेक्शन 95 करोड़ से ज्यादा हो गया.
रविवार की रिपोर्ट्स बताती हैं कि 'शैतान' ने 10वें दिन बॉक्स ऑफिस पर करीब 10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. और इसके साथ ही फिल्म का नेट इंडिया कलेक्शन 100 करोड़ से ज्यादा हो गया है. रविवार के फाइनल आंकड़े आने के बाद 'शैतान' की कमाई 105 करोड़ से ज्यादा नजर आएगी.
सबसे ज्यादा 100 करोड़ वाली फिल्में देने वाले स्टार 'शैतान' के बाद अजय, 10 करोड़ क्लब में सबसे ज्यादा फिल्में देने वाले, तीसरे बॉलीवुड स्टार बन गए हैं. 'शैतान' के साथ अजय ने 14वीं बार 100 करोड़ नेट कलेक्शन का माइलस्टोन पार किया है. इस मामले में जहां सुपरस्टार सलमान खान 17 फिल्मों के साथ सबसे आगे हैं, वहीं अक्षय कुमार 16 फिल्मों के साथ उनके पीछे-पीछे हैं. शाहरुख खान, चौथे नंबर पर अजय से पीछे हैं और उनके खाते में 10 फिल्में हैं, जिनका कलेक्शन 100 करोड़ से ज्यादा रहा है.
सबसे बड़ी हॉरर फिल्म 2010 के बाद से हॉरर फिल्मों के टॉप कलेक्शन देखें तो 'शैतान' अब सबसे कमाऊ हॉरर फिल्म बन चुकी है: