शेयर बाजार के इन्वेस्टर्स की सितंबर में चांदी, ये 5 कंपनियां देने वाली हैं बोनस
AajTak
Share Market Bonus Issue 2022: शेयर बाजार में कमाई करने के कई तरीके होते हैं. ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग के अलावा डिविडेंड और बोनस इश्यू मार्केट से मोटी कमाई कराने वाले विकल्प हैं. आइए जानते हैं कि इस महीने यानी सितंबर 2022 में कौन-कौन कंपनियां अपने शेयरहोल्डर्स को बोनस इश्यू करने जा रही हैं...
शेयर बाजार के इन्वेस्टर्स को कई तरह से कमाई होती है. शेयरों की कीमतें बढ़ने से इन्वेस्टर्स को कमाई तो होती ही है, इसके अलावा कंपनियां अपने शेयरहोल्डर्स को समय-समय पर डिविडेंड देती हैं. इससे भी इन्वेस्टर्स को मोटी कमाई होती है. शेयर बाजार से कमाई का तीसरा तरीका है बोनस. कंपनियां अपने शेयरहोल्डर्स को बोनस भी देते रहती हैं. आइए हम आपको पांच ऐसे स्टॉक्स के बारे में बताते हैं, जो इस महीने अपने शेयरहोल्डर्स को बोनस देने वाले हैं...
Gail (India) Limited: इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है सरकारी कंपनी गेल का. गेल इंडिया अपने पोजिशनल इन्वेस्टर्स को इस महीने बोनस देने जा रही है. यह बोनस 1:2 के अनुपात में मिलेगा. कंपनी ने बोनस इश्यू करने के लिए 07 सितंबर की तारीख को रिकॉर्ड डेट बनाया है. इसका मतलब हुआ कि गेल इंडिया 06 सितंबर को एक्स-बोनस हो जाएगी. यानी 06 सितंबर तक जिनके पास गेल के शेयर होंगे, वे इस बोनस इश्यू के पात्र माने जाएंगे. गेल इंडिया इससे पहले अपने इन्वेस्टर्स को 04 बार बोनस दे चुकी है.
Jyoti Resins And Adhesives: बाजार पूंजीकरण के लिहाज से स्मॉल कैप कैटेगरी में आने वाली यह कंपनी भी अपने इन्वेस्टर्स को सितंबर 2022 में बोनस देने जा रही है. ज्योति रेजिन्स ने बोनस इश्यू के लिए 09 सितंबर को रिकॉर्ड डेट बनाया है. इसका मतलब हुआ कि जिन इन्वेस्टर्स के पास 08 सितंबर तक इस कंपनी के शेयर होंगे, उन्हें इस बार बोनस मिलेगा. कंपनी अपने पात्र शेयरहोल्डर्स को हर एक शेयर पर बोनस के रूप में दो शेयर देगी.
Ruby Mill: इस महीने बोनस देने वाली कंपनियों की लिस्ट में रूबी मिल्स का भी नाम शामिल है. यह कंपनी हर शेयर पर एक शेयर का बोनस देगी. इससे पहले रूबी मिल्स ने साल 2015 में भी अपने शेयरहोल्डर्स को बोनस दिया था. कंपनी ने उस समय भी 1:1 के अनुपात में ही बोनस दिया था. इस बार बोनस इश्यू के लिए कंपनी ने 23 सितंबर को रिकॉर्ड डेट तय किया है. इसका मतलब हुआ कि जिन इन्वेस्टर्स के पास 22 सितंबर तक रूबी मिल्स के शेयर होंगे, उन्हें बोनस शेयर मिलेगा.
Ram Ratna Wires: यह कंपनी सितंबर 2022 के आखिरी हफ्ते में बोनस इश्यू देने वाली है. कंपनी ने बोनस देने के लिए 29 सितंबर का रिकॉर्ड डेट निर्धारित किया है. यानी जिन शेयरहोल्डर्स के पास 28 सितंबर तक कंपनी के शेयर होंगे, उन्हें बोनस वाला शेयर मिलेगा. कंपनी अपने पात्र शेयरहोल्डर्स को हर एक शेयर के बदले बोनस में एक शेयर देगी. राम रत्न वायर्स अपने शेयरहोल्डर्स को पहली बार बोनस दे रही है.
Pondy Oxides And Chemicals: सितंबर 2022 में बोनस देने वाली कंपनियों की लिस्ट में यह आखिरी नाम है. पॉन्डी ऑक्साइड भी 29 सितबर को बोनस इश्यू करने वाली है. यानी जिन शेयरहोल्डर्स के पास 28 सितंबर तक कंपनी के शेयर होंगे, उन्हें बोनस वाला शेयर मिलेगा. यह कंपनी भी अपने पात्र शेयरहोल्डर्स को 01 शेयर के बदले 01 शेयर का बोनस देगी. यह कंपनी इससे पहले साल 2017 में भी अपने शेयरहोल्डर्स को बोनस दे चुकी है.