'शूल' के लिए Nawazuddin Siddiqui को आज तक नहीं मिली फीस, फिर कैसे मेकर्स से वसूले 2500 रुपये?
AajTak
एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने हालिया इंटरव्यू में बताया है कि उन्हें करियर की शुरुआत में बड़ी मुश्किल से छोटे रोल्स मिलते थे. लेकिन एक्टर को इन छोटे रोल्स के लिए पैसे भी नहीं मिलते थे. उन्होंने मनोज बाजपेयी की बेहद पॉपुलर फिल्म शूल में काम किया था जिसके लिए उन्हें कभी पे नहीं किया गया.
बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. एक्टर ने बहुत बुरे दिन देखे हैं और कई सालों तक अच्छे रोल्स पाने के लिए स्ट्रगल किया है. एक्टर इंडस्ट्री में लेट 90s से ही सक्रिय हैं. लेकिन साल 2011 में गैंग्स ऑफ वासेपुर (Gangs of Wasseypur) में अपनी शानदार एक्टिंग के बाद उन्हें पहचाना मिली और एक्टर ने इसके बाद से कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. इतने टैलेंटेड एक्टर को पहले रोल्स नहीं मिलते थे ये बात अखरती है. लेकिन बात तब ज्यादा तकलीफ देती है जब उन्हें काम के लिए पैसे भी ना मिलते हों. नवाज ने हालिया इंटरव्यू में इस बारे में खुलकर बात की है.
मनोज की फेमस फिल्म से जुड़ा है किस्सा
एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने हालिया इंटरव्यू में बताया है कि उन्हें करियर की शुरुआत में बड़ी मुश्किल से छोटे रोल्स मिलते थे. लेकिन एक्टर को इन छोटे रोल्स के लिए पैसे भी नहीं मिलते थे. उन्होंने मनोज बाजपेयी की बेहद पॉपुलर फिल्म शूल में काम किया था. इस मूवी के एक सीन में मनोज अपनी फैमिली संग एक रेस्तरां में डिनर के लिए गए होते हैं. इस सीन में वेटर का रोल नवाज ने प्ले किया था. नवाज को इसके लिए 2,500 रुपये मिलने थे जो कभी नहीं मिले. लेकिन बड़ी चालाकी के साथ नवाज ने अपने पूरे पैसे वसूल लिए.
Heropanti 2 New Trailer: भारत की जनता को लूटने से लैला को रोकेगा बबलू, एक्शन संग इमोशंस से भी भरी होगी फिल्म
एक्टर ने बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में ये किस्सा शेयर करते हुए कहा- कई सारी फिल्मों में मेरे छोटे रोल्स रहे हैं. मैं कई सारे लोगों को इस बारे में बताता भी नहीं था. लेकिन मैं फिल्म में रहता था. मुझे पैसे चाहिए थे. मैंने मनोज बाजपेयी और रवीना टंडन की फिल्म में रोल किया था जिसके मुझे ढाई हजार रुपये मिलने थे. लेकिन नहीं मिले. हालांकि ऐसा कई सारे केसेज में हुआ है लेकिन ये किस्सा मुझे याद है. 6-7 महीने तक मैंने ऑफिस के चक्कर लगाए थे. इसलिए कि मेरे पैसे मुझे मिल जाएं. लेकिन खाना खाने को मिल जाता था. मैं वहां ऑफिस में खाना खाने के टाइम पर पहुंच जाता था. वो मेरी हालत देखकर पूछते थे खाना खाएगा. मैं हां कह देता था. पैसे तो नहीं वापस किए लेकिन मैंने ऐसे ही डेढ़ महीने खाना खा लिया और बराबर कर दिया अपना हिसाब.
Raveena Tandon का बड़ा खुलासा, 'करियर की शुरुआत में स्टूडियो में साफ करती थी उल्टियां'
AR Rahman Divorce: एआर रहमान का होने जा रहा है तलाक, निकाह के 29 साल बाद पत्नी सायरा ने तोड़ा रिश्ता
ऑस्कर विनिंग म्यूजिशियन एआर रहमान शादी के 29 साल बाद अपनी पत्नी सायरा बानो से अलग होने जा रहे हैं. रहमान और सायरा के वकील ने पब्लिक स्टेटमेंट जारी कर बताया कि कपल ने तलाक लेने का फैसला किया है.
मंगलवार के दिन फिल्म रैप में देखें क्या खास हुआ, एंटरटेनमेंट की दुनिया में कई उतार चढ़ाव आए. एक्स-बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के दिए इंटरव्यू से सुष्मिता सेन के अफेयर्स की एक बार फिर से चर्चा होने लगी है. सुष्मिता शादीशुदा डायरेक्टर विक्रम भट्ट संग रिलेशनशिप में रही हैं. लेकिन एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उन्हें इस बात का कोई पछतावा नहीं है.
हाल ही में सास बहू बेटियां की टीम सीरियल 'कुंडली भाग्य' के सेट पर पहुंची थी जहां उन्होंने देखा कि शौर्य और राजवीर के बीच हाथापाई हो रही है. दोनों एक दूसरे को एक के बाद एक थप्पड़ मार रहे हैं. मेहंदी का माहौल बना हुआ है, जिसके बीच प्रीता शौर्य के ऊपर किसी बात का इल्जाम लगा रही है जिसे वो कबूल नहीं करता.
'द साबरमती रिपोर्ट' को रिव्यू बहुत पॉजिटिव नहीं मिले थे और इसका वर्ड ऑफ माउथ भी विक्रांत मैसी की पिछली फिल्म '12वीं फेल' जैसा दमदार नहीं था. इसलिए सोमवार से शुरू हुए वर्किंग डेज में फिल्म का असली टेस्ट होना था. ट्रेड रिपोर्ट्स बता रही हैं कि फिल्म ने कामकाजी दिन में भी बॉक्स ऑफिस पर पकड़ बनाए रखी है.