वो 7 कंपनियां जिन्हें रतन टाटा ने जीरो से हीरो बना दिया... दुनिया में बोलती है तूती
AajTak
आलम ये है कि आज टाटा ग्रुप की कई कंपनियां विदेशों में भी अपना मजबूत पकड़ बना चुकी हैं और इनका बड़ा नाम है. आज हम ऐसे ही 7 कंपनियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे रतन टाटा ने जीरो से हीरो बना दिया.
रतन टाटा की परोपकारी और सादगी भरे जीवन के बारे में तो हर किसी ने सुना हुआ है. वे इतन बड़े परोपकारी इंसान थे कि उन्होंने अपनी आधी से ज्यादा प्रॉपर्टी दान कर दी. रतन टाटा ने अपने जीवन में कई बड़े मुकाम हासिल किए और उनके नाम कई उपलब्धियां भी हैं. इतना ही नहीं रतन टाटा ने Tata Group को वहां पहुंचा दिया, जहां किसी भी कंपनी का पहुंचना आसान बात नहीं था. दिग्गज उद्योगपति ने Tata ग्रुप का विदेशों में भी दबदबा बढ़ाया.
आलम ये है कि आज टाटा ग्रुप की कई कंपनियां विदेशों में भी अपना मजबूत पकड़ बना चुकी हैं और इनका बड़ा नाम है. आज हम ऐसे ही 7 कंपनियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे रतन टाटा ने जीरो से हीरो बना दिया. ये कंपनियां कंगाली की कगार पर खड़ी थीं, लेकिन रतन टाटा (Ratan Tata) ने इन्हें सिर्फ कंगाली से ही नहीं उबारा, बल्कि एक बड़ी कंपनी भी बना डाली.
1. बिग बॉस्केट टाटा ग्रुप (Tata Group) ने बिग बॉस्केट को 2021 में खरीदा था और फिर उसे भारत की सबसे बड़ी ग्रॉसरी कंपनी बना दी थी. टाटा ग्रुप के तहत टाटा डिजिटल ने यह डील 2 अरब डॉलर के वैल्यूवेशन पर की थी. उस दौरान बिग बॉस्केट की बिक्री तो अच्छी हो रही थी, लेकिन ज्यादा प्रॉफिट नहीं हो पा रही थी. ऐसे में टाटा ग्रुप की इस डील के बाद बिग बॉस्केट तेजी से दौड़ने लगा.
2. लैंड रोअर और जुगवार को खरीदा बात 1999 की है जब टाटा मोटर्स की पहली कार टाटा इंडिका बाजार में कुछ खास नहीं कर रही थी, विदेशी कंपनियों का दबदबा बढ़ रहा था. ऐसे में रतन टाटा ने टाटा मोटर्स को बेचने का फैसला किया और बिल फोर्ड से मिले. उस समय फोर्ड एक अच्छी कंपनी थी और इसके पास जुगवार और लैंड रोवर जैसे लग्जरी सेगमेंट थे.
बिल फोर्ड ने बड़े अहंगार से रतन टाटा को ताना मारा था, फिर क्या था रतन टाटा बिना ये डील किए इंडिया वापस आ गए और टाटा मोटर्स को एक नई ऊंचाईंयों पर पहुंचा दिया. जब साल 2008 में अमेरिका में मंदी के दौरान फोर्ड की भी हालत खराब हुई तो रतन टाटा ने लैंड रोवर और जुगवार सेगमेंट को 2.3 बिलियन डॉलर में खरीद लिया और आज ये लग्जरी ब्रांड बन चुका है.