विवि अपने क्षेत्र की नवनिर्वाचित महिला ग्राम प्रधानों को करें प्रशिक्षित-आनंदीबेन पटेल
Zee News
आत्मविश्वास पैदा करने के लिए और उनके अंदर की हिचक को दूर करने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जाएं. इसके साथ ही उन्हें सरकार द्गारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी जाए.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने विश्वविद्यालयों को उनके क्षेत्र की नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को अधिकार और कर्तव्यों के प्रति जागरूक करने के लिए प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए हैं. राज्यपाल आनंदीबेन ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु और डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय लखनऊ के साथ समीक्षा बैठक की. नई शिक्षा नीति, यूनिवर्सिटी में अकादमिक सत्र शुरू किए जाने के निर्देश आनंदीबेन पटेल ने सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर और एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय लखनऊ की समीक्षा बैठक कर नई शिक्षा नीति, यूनिवर्सिटी में अकादमिक सत्र शुरू किए जाने को दिए निर्देश दिए. राज्यपाल ने शैक्षिक सत्र पर चर्चा करते हुए 2021-22 में चरणबद्ध तरीके से शासन के निर्देशानुसार परीक्षा कराने और अगले साल प्रमोशन देने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी आगामी शैक्षिक सत्र 2021-22 के लिए समय सारणी बनाकर शैक्षिक गतिविधियों चलाएं ताकी उस पर सार्थक विचार किया जा सके.More Related News