![विमान में सफर के दौरान 22 साल की महिला का यौन शोषण, US में भारतीय नागरिक को मिली सजा](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/06/23/854736-sexual-harassment.jpg)
विमान में सफर के दौरान 22 साल की महिला का यौन शोषण, US में भारतीय नागरिक को मिली सजा
Zee News
पीड़िता ने ट्रेन से बाहर जाते वक्त दुर्बेसुला का वीडियो बना लिया था जिससे अभियोजकों को उसकी पहचान करने और उसपर आरोप तय करने में मदद मिली.
वॉशिंगटन: अमेरिका की संघीय जूरी ने 29 साल के एक भारतीय नागरिक को विमान में सफर के दौरान अपमानजनक यौन संपर्क का दोषी ठहराया है और उसे दो साल कैद की सजा सुनाई है. साउथ कैरोलिनी जिले के कार्यवाहक अटॉर्नी एम रेट डीहार्ट ने बताया कि शिवा के. दुर्बेसुला को जूरी ने उड़ान के दौरान अपमानजनक यौन दुर्व्यवहार का दोषी ठहराया है.More Related News