लॉन्च हुई सबसे स्टाइलिश Smartwatch, मस्त फीचर्स ने लोगों को बनाया दीवाना, जानिए कीमत
Zee News
स्मार्टवॉच निर्माता कंपनी Huami ने Amazfit सीरीज की तीन स्मार्टवॉच लॉन्च की हैं जो भारत में भी उपलब्ध हैं. इन्हें फ्लिपकार्ट और अमेजन से खरीदा जा सकता है. आइए इसके फीचर्स और कीमत के बारे में जानते हैं..
नई दिल्ली. स्मार्टवॉच निर्माता कंपनी Huami ने भारतीय मार्केट में तीन नई स्मार्टवॉच पेश की हैं जिनकी देसगं को और फीचर्स को काफी पसंद किया जा रहा है. Huami की Amazfit स्मार्टवॉच के जो मॉडल्स मार्केट में आए हैं, वह हैं, Amazfit GTR 3, GTR 3 Pro और GTS 3. आइए इन स्मार्टवॉच के फीचर्स और कीमत के बारे में जानते हैं.
GTR 3 Pro 0.45-इंच के एमोलेड 331 PPI स्क्रीन, 1,000nits की ब्राइटनेस, स्क्रैचप्रूफ ग्लास, एंटी-फिंगरप्रिन्ट कोटिंग और 70% स्क्रीन टू बॉडी रेशियो के साथ आती है.