लखनऊ यूनिवर्सिटी ने जारी किया परीक्षा कार्यक्रम, जानिए कब होंगे एग्जाम
Zee News
परीक्षा को विषयवार प्रश्न पत्रों को संकलित कर बहुविकल्पीय प्रश्न पत्र प्रणाली (एमसीक्यू) पत्र के आधार पर कराया जाएगा.
लखनऊ: कोरोना संक्रमण को देखते हुए उच्च शिक्षा विभाग की ओर से जारी दिशा-निर्देश के आधार पर प्रदेश के 15 राज्य विश्वविद्यालयों ने परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है. जिसके तहत लखनऊ विश्वविद्यालय की स्नातक स्तर की परीक्षाएं, डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या की स्नातक एवं स्नातकोतर परीक्षाओं की आयोजन तिथियां जारी कर दी गई हैं. 2 से 12 अगस्त तक होगी परीक्षा लखनऊ विश्वविद्यालय में स्नातक स्तर की परीक्षाएं 2 से 12 अगस्त तक होगी. जिन्हें विषयवार प्रश्न पत्रों को संकलित कर बहुविकल्पीय प्रश्न पत्र प्रणाली (एमसीक्यू) पत्र के आधार पर कराया जाएगा. आपको बता दें कि अब तक कला, वाणिज्य, विज्ञान, शिक्षा एवं ललित कला संकाय की प्रथम सेमेस्टर दिसंबर 2020 की परीक्षा अभी तक नहीं हो सकी हैं.More Related News