लखनऊ: आतंक मचाने वाला तेंदुआ गायब, 4 दिन बाद भी 5 रैपिड रेस्क्यू टीम खाली हाथ
AajTak
अवध वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी डॉक्टर रवि कुमार सिंह ने बताया कि लखनऊ के कुकरैल रेंज के अन्तर्गत आदिल नगर एवं कल्याणपुर में 25 दिसंबर की रात 12 बजे के बाद तेंदुआ देखा गया था. उसके बाद से तेंदुए की तलाश में लगी 5 रैपिड रेस्क्यू टीमों को कहीं पर भी तेंदुआ के पैर के निशान नहीं मिले हैं.
लखनऊ में 4 दिन पहले आतंक मचाने वाले तेंदुआ का अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है. रैपिड रेस्क्यू की 5 टीमें फिलहाल खाली हाथ हैं. वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि तेदुए के पैर के निशान कहीं भी नहीं मिल रहे हैं. माना जा रहा है कि तेंदुआ लखनऊ के क्षेत्र से बाहर निकल गया है. बता दें कि तेदुए ने 25 दिसंबर की रात लखनऊ के कल्याणपुर और पहाड़पुर इलाके में वन विभाग की टीम के एक सदस्य समते तीन लोगों को घायल कर दिया था.
महाराष्ट्र के ठाणे में एक बच्ची का शव मिलने के बाद लोग आक्रोशित हो गए. दरअसल उल्हासनगर इलाके में तीन दिनों पहले एक बच्ची लापता हो गई थी जिसके बाद परिजनों ने थाने में गायब होने की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी. इसी के बाद गुरुवार को उसका शव हिल लाइन पुलिस स्टेशन से कुछ दूरी पर मिला जिसे देखकर स्थानीय लोग भड़क गए.
गौतम अडानी पर आरोप है कि उन्होंने अमेरिका के निवेशकों के पैसे से भारत में सरकारी अधिकारियों को रिश्वत दी और ये रिश्वत भी उन प्रोजेक्ट्स के लिए दी गई, जिससे 20 वर्षों में अडानी ग्रुप की एक कम्पनी को 2 बिलियन अमेरिकी डॉलर्स यानी भारतीय रुपयों में लगभग 16 हज़ार 881 करोड़ रुपये का मुनाफा होने का अनुमान है. आरोप है कि इस मुनाफे के लिए साल 2021 से 2022 के बीच आंध्र प्रदेश, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर, तमिलनाडु और छत्तीसगढ़ की सरकारों को लगभग 2200 करोड़ रुपये की रिश्वत दी गई.