रूस से जंग के बीच भारत के दौरे पर आज पहुंचेंगी यूक्रेन की डिप्टी फॉरेन मिनिस्टर Emine Dzhaparova
AajTak
रूस-यूक्रेन जंग के बीच आज यूक्रेन की डिप्टी फॉरेन मिनिस्टर एमीन झारपोवा (Emine Dzhaparova) भारत की यात्रा पर पहुंच रही हैं. वह विदेश मंत्रालय के कई अधिकारियों के साथ बातचीत करेंगी. अपनी यात्रा के दौरान वह पीएम मोदी को यूक्रेन आने का न्योता भी दे सकती हैं.
रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग को 1 साल से ज्यादा समय बीत चुका है. लेकिन दोनों ही देशों में से कोई भी पीछे हटने को तैयार नहीं है. एक तरफ यूक्रेन को अमेरिका सहित तमाम पश्चिमी देशों का साथ मिल रहा है तो वहीं रूस भी अमेरिका विरोधी देशों की गोलबंदी करने में जुटा हुआ है.
रूस-यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के बीच यूक्रेन की डिप्टी फॉरेन मिनिस्टर एमीन झारपोवा (Emine Dzhaparova) 4 दिवसीय यात्रा पर आज दिल्ली पहुंच रही हैं. रूस और यूक्रेन के बीच फरवरी 2021 में शुरू हुई जंग के बाद यह झारपोवा की पहली भारत यात्रा है. वह 9 अप्रैल से 12 अप्रैल तक भारत में रहेंगी.
पीएम मोदी को मिल सकता है न्योता
यात्रा के दौरान झारपोवा विदेश मंत्रालय के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगी. इस दौरान वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यूक्रेन आने का न्योता भी दे सकती हैं. विदेश मंत्रालय के अधिकारियों से बातचीत के दौरान यूक्रेन की महिला मंत्री द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा करेंगी. इसके अलावा दोनों पक्षों के बीच यूक्रेन की मौजूदा स्थिति और आपसी हित के वैश्विक मुद्दों पर भी चर्चा होने की उम्मीद है.
अक्टूबर में जेलेंस्की ने की थी बात
झापरोवा विदेश और संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी और उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार विक्रम मिस्री से भी मुलाकात करेंगी. बता दें कि पिछले साल अक्टूबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के बीच बातचीत हुई थी. इसमें पीएम मोदी ने जेलेंस्की से कहा था कि इस समस्या का कोई सैन्य समाधान नहीं निकाला जा सकता. भारत शांति के प्रयासों में योगदान देने के लिए तैयार है.
विश्वास मत सत्र के दौरान 733 संसद सदस्यों में से 207 ने शोल्ज सरकार के पक्ष में मतदान किया जबकि 394 ने विरोध में वोट डाला. यह प्रस्ताव पिछले महीने शोल्ज के तीन-पक्षीय गठबंधन के पतन के बाद आया है. शोल्ज ने बजट और आर्थिक नीतियों पर असहमति के कारण नवंबर में पूर्व वित्त मंत्री क्रिश्चियन लिंडनर को बर्खास्त कर दिया था.
सीरिया के अपदस्थ राष्ट्रपति बशर अल असद ने देश से भागने के बाद निर्वासन में अपने पहले बयान में कहा कि देश छोड़ना उनके लिए कभी एक विकल्प नहीं था. न्यूज एजेंसी एएफपी के अनुसार बशर अल-असद ने पिछले हफ्ते अपने शासन के पतन के बाद सोमवार को अपना पहला बयान जारी किया. इसमें उन्होंने कहा कि 'शरण उनके लिए कभी भी एक विकल्प नहीं था'.
स्विट्जरलैंड ने भारत से मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा वापस ले लिया है. नए साल की शुरुआत हम उससे सबसे ज्यादा तरजीह देने वाले देश की लिस्ट में नहीं रहेंगे. इसका असर देश में मौजूद स्विस कंपनियों और स्विट्जरलैंड में काम कर रही भारतीय कंपनियों पर भी होगा. लेकिन क्या है मोस्ट फेवर्ड नेशन का मतलब, और क्यों ये स्टेटस हटाया गया?