जॉर्जिया के एक रिजॉर्ट में 11 भारतीयों की मौत, कार्बन मोनोऑक्साइड बनी वजह
AajTak
जॉर्जियाई गृह मंत्रालय की ओर से 14 दिसंबर को जारी एक बयान के अनुसार, किसी भी पीड़ित पर हिंसा या शारीरिक चोट के कोई निशान नहीं थे. स्थानीय मीडिया ने पुलिस के हवाले से बताया कि सभी पीड़ितों की मौत कार्बन मोनोऑक्साइड पॉइजनिंग से हुई है.
जॉर्जिया के गुडौरी में पहाड़ी रिसॉर्ट के एक रेस्तरां में 12 लोग मृत पाए गए थे. इनमें से 11 भारतीय नागरिक थे. जॉर्जिया में भारतीय मिशन ने इसकी पुष्टि की है. शुरुआती रिपोर्ट्स से पता चलता है कि मौतें संभवतः कार्बन मोनोऑक्साइड पॉइजनिंग के कारण हुई हैं.
'शवों को स्वदेश भेजने के लिए काम कर रहे'
जॉर्जिया में स्थित भारतीय मिशन ने 16 दिसंबर को एक बयान जारी कर कहा, 'त्बिलिसी में स्थित भारतीय दूतावास जॉर्जिया के गुडौरी में 11 भारतीय नागरिकों के दुर्भाग्यपूर्ण निधन की खबर से दुखी है और उनके परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता है. दूतावास स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहा है ताकि शवों को जल्द से जल्द स्वदेश भेजा जा सके. हम शोक संतप्त परिवारों के भी संपर्क में हैं और हर संभव मदद मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं.'
शरीर पर नहीं मिले चोट के निशान
14 दिसंबर को जॉर्जियाई गृह मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, किसी भी पीड़ित पर हिंसा या शारीरिक चोट के कोई निशान नहीं थे. स्थानीय मीडिया ने पुलिस के हवाले से बताया कि सभी पीड़ितों की मौत कार्बन मोनोऑक्साइड पॉइजनिंग से हुई है.
क्या बिजली जनरेटर बना मौत की वजह?
विश्वास मत सत्र के दौरान 733 संसद सदस्यों में से 207 ने शोल्ज सरकार के पक्ष में मतदान किया जबकि 394 ने विरोध में वोट डाला. यह प्रस्ताव पिछले महीने शोल्ज के तीन-पक्षीय गठबंधन के पतन के बाद आया है. शोल्ज ने बजट और आर्थिक नीतियों पर असहमति के कारण नवंबर में पूर्व वित्त मंत्री क्रिश्चियन लिंडनर को बर्खास्त कर दिया था.
सीरिया के अपदस्थ राष्ट्रपति बशर अल असद ने देश से भागने के बाद निर्वासन में अपने पहले बयान में कहा कि देश छोड़ना उनके लिए कभी एक विकल्प नहीं था. न्यूज एजेंसी एएफपी के अनुसार बशर अल-असद ने पिछले हफ्ते अपने शासन के पतन के बाद सोमवार को अपना पहला बयान जारी किया. इसमें उन्होंने कहा कि 'शरण उनके लिए कभी भी एक विकल्प नहीं था'.