'जितना आप हम पर टैरिफ लगाते हैं, उतना हम भी लगाएंगे', डोनाल्ड ट्रंप ने इंडिया को दी चेतावनी
AajTak
अमेरिका के होने वाले अगले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर रेसिप्रोकल टैक्स लगाने की धमकी दी है. ट्रंप ने भारत द्वारा अमेरिकी प्रोडक्ट्स पर लगाए गए हाई टैरिफ के जवाब में भारतीय प्रोडक्ट्स पर समान टैक्स लगाने की बात कही है. इस नीति को उनके वाणिज्य सचिव हावर्ड लुटनिक का भी समर्थन भी मिला.
अमेरिका के होने वाले अगले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर रेसिप्रोकल टैक्स लगाने की धमकी दी है. मतलब कि अगर भारत अमेरिकी प्रोडक्ट्स पर जितना टैक्स लगाएगा, उतना ही टैक्स अब ट्रंप भारतीय प्रोडक्ट्स पर भी लगाने की बात कर रहे हैं. उन्होंने भारत द्वारा कुछ अमेरिकी प्रोडक्ट्स के आयात पर लगाए गए "हाई टैरिफ" के जवाब में रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने के अपने इरादे को दोहराया है.
डोनाल्ड ट्रंप मीडिया से बात कर रहे थे, जब उन्होंने कहा, "रेसिप्रोकल. अगर वे हम पर टैक्स लगाते हैं, तो हम भी उन पर उतना ही टैक्स लगाएंगे. वे हम पर टैक्स लगाते हैं. हम उन पर टैक्स लगाएंगे." उन्होंने कहा, "वे हम पर टैक्स लगाते हैं, लगभग सभी मामलों में, वे हम पर टैक्स लगा रहे हैं, और हम उन पर टैक्स नहीं लगा रहे हैं."
यह भी पढ़ें: कनाडा की वित्त मंत्री के इस्तीफे पर खुश हुए ट्रंप, 'गवर्नर' कहकर फिर ली ट्रूडो की चुटकी
भारत हाई टैरिफ लगाने वाले देशों में शामिल- ट्रंप
अगले अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप चीन के साथ संभावित ट्रेड एग्रीमेंट पर एक सवाल का जवाब देते हुए टिप्पणी की. ट्रंप ने कहा कि भारत और ब्राजील उन देशों में शामिल हैं जो कुछ अमेरिकी प्रोडक्ट्स पर हाई टैरिफ लगाते हैं.
ट्रंप ने कहा, "रेसिप्रोकल शब्द अहम है क्योंकि अगर कोई हम पर चार्ज लगा रहा है - भारत, हमें अपने बारे में बात करने की जरूरत नहीं - अगर भारत हमें 100 फीसदी चार्ज करता है, तो क्या हम उसे कुछ भी चार्ज न करें? वे हमें साइकिल भेजते हैं और हम भी उन्हें साइकिल भेजते हैं. वे हमें 100-200 चार्ज करते हैं."
विश्वास मत सत्र के दौरान 733 संसद सदस्यों में से 207 ने शोल्ज सरकार के पक्ष में मतदान किया जबकि 394 ने विरोध में वोट डाला. यह प्रस्ताव पिछले महीने शोल्ज के तीन-पक्षीय गठबंधन के पतन के बाद आया है. शोल्ज ने बजट और आर्थिक नीतियों पर असहमति के कारण नवंबर में पूर्व वित्त मंत्री क्रिश्चियन लिंडनर को बर्खास्त कर दिया था.
सीरिया के अपदस्थ राष्ट्रपति बशर अल असद ने देश से भागने के बाद निर्वासन में अपने पहले बयान में कहा कि देश छोड़ना उनके लिए कभी एक विकल्प नहीं था. न्यूज एजेंसी एएफपी के अनुसार बशर अल-असद ने पिछले हफ्ते अपने शासन के पतन के बाद सोमवार को अपना पहला बयान जारी किया. इसमें उन्होंने कहा कि 'शरण उनके लिए कभी भी एक विकल्प नहीं था'.