रील वाले दूल्हे ने सुनाई Success Story, बताया हर महीने कितनी होती है कमाई
AajTak
इंटरनेट पर 'रील वाले दूल्हे' के नाम से मशहूर इस शख्स ने एक प्लेटफॉर्म पर अपनी कहानी शेयर की है. यहां उन्होंने बताया है कि कैसे सोशल मीडिया की दुनिया में सफलता हासिल की और आज उनकी कितनी कमाई है.
सोशल मीडिया पर बीते दिनों एक शख्स काफी वायरल हुआ. उसे इंटरनेट पर लोगों ने नया नाम दिया- 'रील वाला दूल्हा.' इन्होंने अपनी शादी पर ही इतनी रील्स बना लीं, कि लोगों को शक होने लगा कि ये असली शादी थी या नकली. वहीं कुछ लोगों ने तो इतना तक कह दिया कि इन्होंने रील्स बनाने के लिए ही शादी की है. पूरा इंटरनेट उनकी शादी की रील्स से भर गया था. वो बिहार से हैं.
इंटरनेट पर राजा व्लॉग के नाम से मशहूर इस शख्स ने एक प्लेटफॉर्म पर अपनी कहानी शेयर की है. यहां उन्होंने बताया है कि कैसे सोशल मीडिया की दुनिया में सफलता हासिल की और आज उनकी कितनी कमाई है.
राजा ने बताया कि वो पढ़ाई के दौरान ही वीडियो बनाने लगे थे. मगर लोगों से खूब ताने मिलने लगे. राजा पढ़ाई के लिए कानपुर गए. जब इन्हें पता चला कि पिता फैक्ट्री में मजदूरी करते हैं, तो काफी दुख हुआ. 12वीं कक्षा में फेल हुए मगर वीडियो बनाना जारी रखा.
राजा एक्टिंग भी करना चाहते थे. मगर उन्होंने हार नहीं मानी और फेल होने के बाद एक चैनल बनाया. यहां वो मनोरंजन से जुड़े वीडियो बनाने लगे. लेकिन तीन वीडियो कॉपी करने के बाद चैनल रिमूव हो गया. गुजरात के किसी शख्स के तीन वीडियो कॉपी किए थे. इससे एक साल की मेहनत खराब हो गई. चैनल से कुछ पैसा भी नहीं मिला.
इसके बाद टिकटॉक पर वीडियो बनाना शुरू कर दिया. धीरे-धीरे राजा बिहार में अपनी नई पहचान बनाने लगे थे. यहां उनके 8 लाख फॉलोअर्स हो गए थे. मगर फिर टिकटॉक भी बंद हो गया. लोगों के तानों से परेशान होकर राजा ने जान देने का सोच लिया था. लेकिन फिर हिम्मत की. एक बैंक में नौकरी करने लगे. मगर वहां दिल नहीं लगा तो नौकरी छोड़ दी. परिवार ने भी साथ छोड़ दिया. दोस्त ने भी धोखा दिया.
उन्हें दोस्त ने नौकरी के नाम पर अंबाला आने को कहा. इसके लिए राजा ने पिता से 3500 रुपये लिए थे. बाद में पता चला कि ये नेटवर्क मार्केटिंग है. इससे उनके काफी पैसे भी खर्च हो गए. तब एक शख्स ने उनकी मदद की, पैसे दिए. तब राजा 15 साल के थे और पढ़ाई भी छोड़ चुके थे. इसके बाद पिता के साथ मजदूरी की. मगर इस काम में दिल नहीं लगा. एक और यूट्यूब चैनल बनाया.
कहते हैं, किस्मत का दरवाजा हर मौके पर कहीं न कहीं छिपा रहता है. इंसान को हर पल तकदीर आजमाते रहना चाहिए, क्योंकि कौन सा पल उसकी जिंदगी बदल दे, यह कहना मुश्किल है. कुछ ऐसा ही हुआ अमेरिका की केली स्पार के साथ. एक छोटे से मौके को न छोड़ना उनकी जिंदगी के लिए वरदान साबित हुआ, और उनकी किस्मत ने ऐसा पलटी मारी कि उनकी पूरी दुनिया ही बदल गई.
अमेरिका में 5 नवंबर को हुए वोटिंग डे के दिन का एक दिलचस्प पहलू सामने आया है. इस दिन जहां लोग अपने पसंदीदा नेताओं के लिए वोट डाल रहे थे, वहीं इंटरनेट पर कुछ और ही ट्रेंड कर रहा था.रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिकी नागरिकों ने चुनाव के दिन एडल्ट साइट्स का रुख किया और इन साइट्स पर ट्रैफिक में भारी इजाफा दर्ज किया गया.
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) के नॉर्मलाइजेशन के खिलाफ आंदोलित अभ्यर्थियों में आक्रोश चरम पर है. अभ्यर्थियों के आंदोलन के मद्देनजर आयोग कार्यालय के बाहर का इलाका छावनी में तब्दील कर दिया गया है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस बल के साथ रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) भी तैनात की गई है. आज सुबह 10 बजे के बाद एक बार फिर आयोग कार्यालय के बाहर भारी भीड़ जुटने की संभावना जताई जा रही है.
Devuthani Ekadashi 2024: हिंदू धर्म में एकादशी तिथि बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाती है. कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष में आने वाली एकादशी तिथि को प्रबोधिनी एकादशी और देवोत्थान एकादशी के नाम से भी जानते हैं. इस दिन भगवान विष्णु चार माह के लंबे समय के बाद योग निद्रा से जागते हैं, उसके साथ ही चातुर्मास का समापन होगा. श्रीहरि विष्णु सृष्टि के संचालन का दायित्व फिर से संभाल लेते हैं. इस दिन से ही विवाह, सगाई, मुंडन, गृह प्रवेश जैसे मांगलिक कार्य भी शुरू हो जाते हैं.
प्रयागराज में लोकसेवा आयोग के सामने उम्मीदवारों ने यूपीपीसीएस और आरओ परीक्षाओं के लिए एक शिफ्ट एक एग्जाम के लिए बड़ा प्रदर्शन किया. इस मांग में परीक्षा प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाने का उद्देश्य है. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि इससे उम्मीदवारों को तैयारी में आसानी होगी और परीक्षा के समय में कम से कम बाधा आएगी.