रिटायर्ड फौजी मर्डर केस में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, हाथ लगी कॉल रिकॉर्डिंग
Zee News
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने रिटायर्ड फौजी सुधीर के हत्याकांड मामले में कई खुलासे किए हैं. पुलिस को आरोपी हेडकांस्टेबल की कई कॉल रिकॉर्डिंग मिली हैं, जिसमे आरोपी गोली मारकर हत्या करने की बात कह रहा है.
नई दिल्ली: दिल्ली के ज्योति नगर इलाके में रिटायर्ड फौजी सुधीर के हत्याकांड मामले में अब क्राइम ब्रांच का एक ASI भी गिरफ्तार हो सकता है. दरअसल दिल्ली पुलिस को इस हत्याकांड में कई अहम सबूत हाथ लगे हैं. पुलिस को हेडकॉन्स्टेबल और एएसआई की बातचीत की रिकॉर्डिंग भी मिली है, जिसमें एएसआई अपनी टीम में शामिल रहे आरोपी हेड कॉन्स्टेबल घनश्याम को खुद हत्या करने की बजाय बाहरी लोगों से कराने की सलाह दे रहा है.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी हेडकांस्टेबल घनश्याम ने हत्या की साजिश करीब 1 महीने पहले ही रच दी थी. जिसके लिए आरोपी हेडकॉन्स्टेबल ने कल्याणपुरी के बदमाश अजय उर्फ अज्जू को काम सौंपा. इसके बाद कल्याणपुरी के चंद्रमोहन उर्फ भूरा और बुद्ध विहार के कुनाल उर्फ कुक्कू से ज्योति नगर इलाके में रह रहे रिटायर्ड फौजी सुधीर पर 10 सितंबर को गोली चला दी. जहां सुधीर की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.