रातों-रात वैक्सीन का प्रोडक्शन नहीं बढ़ सकता, टीका बनाने की एक प्रक्रिया है: Adar Poonawallaa
Zee News
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के CEO अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) ने कहा, हम इस बात को समझते हैं कि हर कोई जल्दी से जल्दी टीके की उपलब्धता चाहता है. हम इसे हासिल करने के लिये हर संभव कोशिश कर रहे हैं.
नई दिल्ली: इस समय लंदन में मौजूद सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के CEO अदार पूनावाला (Adar Poonawallaa) ने कहा है कि कि कंपनी देश में Covid महामारी की दूसरी लहर के बीच कोविशील्ड (Covishield) का उत्पादन बढ़ाने के लिये हर संभव प्रयास कर रही है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा है कि रातों-रात टीके का प्रोडक्शन नहीं बढ़ाया जा सकता है. टीके का प्रोडक्शन एक खास प्रक्रिया होती है, जिसमें समय लगता है. पूनावाला ने यह भी कहा कि भारत की आबादी बहुत बड़ी है और सभी 18+ वालों के लिये पर्याप्त खुराक का उत्पादन करना कोई आसान काम नहीं है. कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड (Covishield) बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के CEO अदार पूनावाला (Adar Poonawallaa) ने कहा है कि सरकार को अगले कुछ महीनों में 11 करोड़ टीकों की आपूर्ति की जाएगी. पूनावाला ने ट्वीट किया है, ‘मैं कुछ चीजों को स्पष्ट करना चाहूंगा क्योंकि मेरे बयान को गलत तरीके से लिया गया है. सबसे पहले, टीका बनाना एक विशेष प्रक्रिया है, इसीलिए रातों-रात उत्पादन बढ़ाना संभव नहीं है. हमें यह भी समझने की जरूरत है कि भारत की आबादी बहुत बड़ी है. ऐसे में सभी 18+ के लिये पर्याप्त खुराक का उत्पादन करना कोई आसान काम नहीं है.’More Related News