राजस्थान में हैवान बना टीचर: सातवीं के छात्र ने पूरा नहीं किया था होमवर्क, पीट-पीटकर मार डाला
Zee News
सख्ती के नाम पर एक स्कूल टीचर ने बच्चे को इतना मारा कि उसने दम तोड़ दिया. आरोपी बच्चे द्वारा होमवर्क पूरा नहीं किए जाने से नाराज था. पुलिस ने प्राइवेट स्कूल के इस टीचर को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, स्कूल पर भी कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं.
जयपुर: राजस्थान (Rajasthan) के चुरु जिले में एक टीचर (Teacher) बच्चे के होमवर्क पूरा नहीं करने पर हैवान बन बैठा. टीचर ने बच्चे को इतना मारा कि उसकी मौत हो गई. निजी स्कूल का ये टीचर 7वीं क्लास के स्टूडेंट के होमवर्क पूरा नहीं करने को लेकर नाराज था. आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं सरकार ने स्कूल पर भी कार्रवाई के आदेश दिए हैं.
शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा (Govind Singh Dotasra) ने घटना पर दुख जताते हुए अधिकारियों को स्कूल की मान्यता सस्पेंड करने का आदेश दिया है. सालासर पुलिस स्टेशन के एसएचओ संदीप विश्नोई ने बताया कि 13 साल का गणेश प्राइवेट स्कूल में 7वीं क्लास का स्टूडेंट था और होमवर्क पूरा नहीं करने पर टीचर ने उसे बुरी तरह पीटा था.