
रांची में दो नाबालिग बहनें लापता, ऑटो ड्राइवर पर अपहरण का आरोप
AajTak
रांची में ऑटो से यात्रा करने वाली दो बहनें अचानक लापता हो गईं जिसके बाद उनके परिजनों ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. दोनों बहनों के माता-पिता ने कहा कि उनकी बेटियों को उसी ऑटो ड्राइवर ने अगवा किया है जिसमें दोनों सफर कर रही थीं. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमें बनाई हैं.
झारखंड की राजधानी रांची में शनिवार को दो नाबालिग बहनें संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गईं, जिसके बाद उनके माता-पिता ने आरोप लगाया कि उनकी बेटियों का अपहरण एक ऑटो चालक ने किया है, जिसकी गाड़ी में वो यात्रा कर रही थीं.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक घटना शनिवार दोपहर की है, जब दोनों बहनें अपने आधार कार्ड में सुधार कराने के लिए घर से निकली थीं. हिंदपीड़ी थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि दोनों बहनें दोपहर करीब 12:30 बजे घर से निकली थीं. उनके माता-पिता ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने अपनी बेटियों के अपहरण का शक जाहिर किया है.
लापता बहनों के पिता के अनुसार, उनमें से एक ने फोन पर बताया कि ऑटो चालक गाड़ी को गलत दिशा में ले जा रहा है. बातचीत के दौरान, ऑटो चालक ने उनकी बेटी का मोबाइल फोन छीन लिया.
पुलिस ने बताया कि मोबाइल फोन की आखिरी लोकेशन रांची से करीब 20 किलोमीटर दूर ऑरमांझी इलाके में पाई गई है. पुलिस अब उस इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है ताकि बहनों का पता लगाया जा सके.
परिजन अपनी बेटियों की सुरक्षा को लेकर बेहद चिंतित हैं और उन्होंने पुलिस से त्वरित कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अलग-अलग टीमों का गठन किया है. अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही दोनों बहनों का पता लगाकर उन्हें सुरक्षित वापस लाने की कोशिश कर रही है.

Bill Gates Meets JP Nadda: माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स और भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा की दिल्ली में महत्वपूर्ण मुलाकात हुई. इस बैठक में दोनों नेताओं ने स्वास्थ्य सेवाओं पर बात की. गेट्स ने भारत की स्वास्थ्य सेवाओं में हुई प्रगति की सराहना की और कहा कि भारत ने इस क्षेत्र में नया मुकाम हासिल किया है. देखिए मुलाकात की तस्वीरें.

नागपुर में 17 मार्च को हुई हिंसा के मामले में पुलिस लगातार एक्शन ले रही है. अब तक 5 एफआईआर दर्ज हुई हैं. 51 लोग गिरफ्तार हुए हैं. 32 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हुए, इनमें 3 डीसीपी रैंक के अधिकारी थे. इलाज के बाद ज्यादातर पुलिसकर्मियों ने ड्यूटी जॉइन कर ली है. अभी भी नागपुर में 11 पुलिस थाना क्षेत्र में कर्फ्यू जारी है.

Nagpur Violence FIR: नागपुर में 17 मार्च को हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने अब तक 5 FIR दर्ज की है और 51 लोगों को गिरफ्तार किया है. एफआईआर में महिला पुलिसकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार और अश्लील टिप्पणियों का भी जिक्र है. 32 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हुए थे. अभी भी 11 पुलिस थाना क्षेत्र में कर्फ्यू लागू है. देखिए नागपुर हिंसा की FIR में क्या-क्या है.