
रांची में दो नाबालिग बहनें लापता, ऑटो ड्राइवर पर अपहरण का आरोप
AajTak
रांची में ऑटो से यात्रा करने वाली दो बहनें अचानक लापता हो गईं जिसके बाद उनके परिजनों ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. दोनों बहनों के माता-पिता ने कहा कि उनकी बेटियों को उसी ऑटो ड्राइवर ने अगवा किया है जिसमें दोनों सफर कर रही थीं. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमें बनाई हैं.
झारखंड की राजधानी रांची में शनिवार को दो नाबालिग बहनें संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गईं, जिसके बाद उनके माता-पिता ने आरोप लगाया कि उनकी बेटियों का अपहरण एक ऑटो चालक ने किया है, जिसकी गाड़ी में वो यात्रा कर रही थीं.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक घटना शनिवार दोपहर की है, जब दोनों बहनें अपने आधार कार्ड में सुधार कराने के लिए घर से निकली थीं. हिंदपीड़ी थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि दोनों बहनें दोपहर करीब 12:30 बजे घर से निकली थीं. उनके माता-पिता ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने अपनी बेटियों के अपहरण का शक जाहिर किया है.
लापता बहनों के पिता के अनुसार, उनमें से एक ने फोन पर बताया कि ऑटो चालक गाड़ी को गलत दिशा में ले जा रहा है. बातचीत के दौरान, ऑटो चालक ने उनकी बेटी का मोबाइल फोन छीन लिया.
पुलिस ने बताया कि मोबाइल फोन की आखिरी लोकेशन रांची से करीब 20 किलोमीटर दूर ऑरमांझी इलाके में पाई गई है. पुलिस अब उस इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है ताकि बहनों का पता लगाया जा सके.
परिजन अपनी बेटियों की सुरक्षा को लेकर बेहद चिंतित हैं और उन्होंने पुलिस से त्वरित कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अलग-अलग टीमों का गठन किया है. अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही दोनों बहनों का पता लगाकर उन्हें सुरक्षित वापस लाने की कोशिश कर रही है.

संसद में आज पीएम मोदी महाकुंभ पर बोलते हैं. कहते हैं कि एकता का अमृत महाकुंभ का पवित्र प्रसाद है. एकता के प्रसाद वाले बयान से चंद घंटे पहले नागपुर में हिंसा होती है. वो नागपुर जहां से खुद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री आते हैं, जहां RSS का मुख्यालय है. उसी नागपुर में अचानक हिंसा क्यों भड़की? देखें 10 तक.

नागपुर में औरंगजेब की कब्र हटाने की मांग को लेकर शुरू हुआ विवाद हिंसा में बदल गया. बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के प्रदर्शन के दौरान अफवाह फैलने के बाद 2 घंटे तक आगजनी और पथराव हुआ. पुलिस वाहनों को निशाना बनाया गया. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इसे सुनियोजित साजिश बताया और कहा कि किसी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.

मोहाली में एक मोमोज फैक्टरी पर पुलिस ने छापा मारा और चौंकाने वाला खुलासा हुआ. फैक्टरी की रसोई में कुत्ते का कटा हुआ सिर, सड़ा हुआ चिकन और पुरानी सड़ी सब्जियां मिलीं. इन सामग्रियों का इस्तेमाल मोमोज, स्प्रिंग रोल्स, मंचूरियन, चिकन फ्राइड राइस और चाउमीन बनाने में किया जा रहा था. फैक्टरी रोजाना 20,000 मोमोज बना रही थी.