
'विदेशी आक्रांताओं का महिमामंडन देशद्रोह...', औरंगजेब और सालार गाजी विवाद के बीच CM योगी की दो टूक
AajTak
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाराजा सुहेलदेव और ऋषि बालार्क को बहराइच की पहचान बताते हुए कहा कि अधिकारी कर्मचारियों को अब अपने पोस्टिंग स्थल पर रात्रि निवास करना होगा.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बहराइच की तहसील मिहींपुरवा (मोतीपुर) के मुख्य भवन के उद्घाटन कार्यक्रम शिरकत की. इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत में बहराइच की पहचान को महाराजा सुहेलदेव के शौर्य के साथ जोड़ा. योगी आदित्यनाथ ने सैयद सालार मसूद गाजी का बिना नाम लिए कहा कि विदेशी आक्रांता को महाराजा सुहेलदेव ने इस बहराइच में धूल धूसरित करने का काम किया था. बहराइच ऋषि बालार्क के नाम पर था.
सीएम योगी ने महाराजा सुहेलदेव और ऋषि बालार्क को बहराइच की पहचान बताते हुए कहा कि अधिकारी कर्मचारियों को अब अपने पोस्टिंग स्थल पर रात्रि निवास करना होगा.
योगी आदित्यनाथ ने कहा, "भारत की सनातन संस्कृति का गुणगान दुनिया कर रही है. हर नागरिक का दायित्व है कि वो भी ऐसा करे. किसी आक्रांता का महिमामंडन नहीं करना चाहिए. नया भारत आक्रांताओं को स्वीकार नहीं करेगा. आक्रांता के महिमामंडन का मतलब देशद्रोह है.
बहराइच में किसके नाम पर विवाद?
संभल के बाद सैयद सालार मसूद गाजी को लेकर बहराइच में भी हलचल बढ़ गई है. दरअसल, 1034 ईस्वी में बहराइच जिला मुख्यालय के समीप बहने वाली चित्तौरा झील के किनारे महराजा सुहेलदेव ने अपने 21 अन्य छोटे-छोटे राजाओं के साथ मिलकर सालार मसूद गाजी से युद्ध किया था और उसे युद्ध में पराजित कर मार डाला था. उसके शव को बहराइच में ही दफना दिया गया था, जहां सालाना जलसा होता है.
यह भी पढ़ें: संभल में 'नेजा मेला' पर रोक के बाद बहराइच के 'जेठ मेला' पर लटकी तलवार! सालार मसूद गाजी के नाम पर बवाल, जानिए इतिहास

केरल में पुलिस ने दो और बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है जो अवैध रूप से भारत में रह रहे थे. दोनों आरोपों की पहचान मोनिरुल मुल्ला और अल्ताब अली के रूप में हुई है. दोनों बांग्लादेश के मोहम्मद नगर के निवासी हैं. 2017 में भारत-बांग्लादेश सीमा पार करके पश्चिम बंगाल पहुंचे थे. वहां से उन्होंने फर्जी आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज बनवा लिए थे.

जम्मू-कश्मीर के गुरेज में पूर्व विधायक और बीजेपी नेता ने खुद को गोली मारकर अपनी जान दे दी. 62 साल के फकीर मोहम्मद खान ने अपने सरकारी आवास में खुदकुशी की है. फकीर मोहम्मद खान 1996 में जम्मू-कश्मीर विधानसभा के लिए निर्दलीय विधायक चुने गए थे. लंबे समय तक राजनीति में सक्रिय रहने के बाद उन्होंने 2020 में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे.