
नागपुर दंगे के मास्टरमाइंड फहीम खान पर राजद्रोह की लगी धाराएं, हिंसा भड़काने समेत ये आरोप
AajTak
फहीम खान ने साल 2024 के लोकसभा चुनाव में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के खिलाफ चुनाव लड़ा था. पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि फहीम ने भड़काऊ भाषण देकर समुदाय के लोगों को उकसाया था, जिसके बाद नागपुर में हिंसा भड़की थी.
नागपुर दंगे के मास्टरमाइंड फहीम शमीम खान पर राजद्रोह की धाराएं लगाई गई हैं. आरोप है कि फहीम ने लोगों को उकसाकर भीड़ जुटाई थी.
साइबर विभाग के डीसीपी लोहित मतानी ने बताया कि इस मामले में कुल चार एफआईआर साइबर पुलिस ने दर्ज की हैं. उन्होंने कहा कि औरंगजेब की कब्र हटाने के लिए जो आंदोलन हुआ था. उसके संदर्भ में कुछ भड़काऊ वीडियो वायरल किए गए थे. इनमें पुलिस के खिलाफ हमले की साजिश रचने और भड़काऊ बयान सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए थे.
उन्होंने बताया कि पचास से ज्यादा पोस्ट डिलीट कर दिए गए हैं और बाकी की जांच जारी है. जिस एफआईआर में छह आरोपी नामजद हैं, उसमें फहीम खान भी शामिल है और उसके खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज किया गया है.
उन्होंने बताया कि हमारी एक एफआईआर में राजद्रोह का मामला दर्ज किया गया है. इन 6 आरोपियों में से फहीम खान को गिरफ्तार किया गया है. साइबर पुलिस उसे प्रोडक्शन वारंट पर हिरासत में लेगी.
बता दें कि फहीम खान ने साल 2024 के लोकसभा चुनाव में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के खिलाफ चुनाव लड़ा था. पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि फहीम ने भड़काऊ भाषण देकर समुदाय के लोगों को उकसाया था, जिसके बाद नागपुर में हिंसा भड़की थी. एफआईआर में भी उसका नाम दर्ज है. जानकारी के अनुसार, फहीम खान नागपुर के संजय बाग कॉलोनी यशोधरा नगर का रहने वाला है.
नितिन गडकरी के खिलाफ लड़ चुका है लोकसभा चुनाव

केरल में पुलिस ने दो और बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है जो अवैध रूप से भारत में रह रहे थे. दोनों आरोपों की पहचान मोनिरुल मुल्ला और अल्ताब अली के रूप में हुई है. दोनों बांग्लादेश के मोहम्मद नगर के निवासी हैं. 2017 में भारत-बांग्लादेश सीमा पार करके पश्चिम बंगाल पहुंचे थे. वहां से उन्होंने फर्जी आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज बनवा लिए थे.

जम्मू-कश्मीर के गुरेज में पूर्व विधायक और बीजेपी नेता ने खुद को गोली मारकर अपनी जान दे दी. 62 साल के फकीर मोहम्मद खान ने अपने सरकारी आवास में खुदकुशी की है. फकीर मोहम्मद खान 1996 में जम्मू-कश्मीर विधानसभा के लिए निर्दलीय विधायक चुने गए थे. लंबे समय तक राजनीति में सक्रिय रहने के बाद उन्होंने 2020 में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे.