
'किसान इस विश्वासघात को कभी माफ नहीं करेंगे', शंभू-खनौरी बॉर्डर जबरन खाली कराने पर AAP पर भड़की कांग्रेस, जानें BJP-कांग्रेस-शिअद ने क्या कहा
AajTak
पंजाब सरकार के निर्देश पर राज्य पुलिस ने आंदोलनकारी किसानों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें खनौरी और शंभू बॉर्डर से हटा दिया. दोनों सीमाओं पर किसानों द्वारा बनाए गए स्थायी और अस्थायी ढांचों को पुलिस ने बुलडोजर से ढहा दिया.
पंजाब पुलिस ने बुधवार को अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल और किसान मजदूर मोर्चा के प्रमुख सरवन सिंह पंढेर के साथ-साथ अन्य प्रमुख आंदोलनकारियों को मोहाली में उस समय हिरासत में ले लिया, जब वे चंडीगढ़ में केंद्र सरकार के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक में भाग लेने के बाद लौट रहे थे. इसके अलावा पुलिस ने देर रात सैकड़ों प्रदर्शनकारी किसानों को हिरासत में लेकर शंभू और खनौरी बॉर्डर को खाली कराया. दोनों बॉर्डर पर आंदोलनकारी किसानों द्वारा बनाए गए स्थायी और अस्थायी ढांचों को पुलिस ने बुलडोजर से हटा दिया.
पुलिस ने यह कार्रवाई पंजाब सरकार के निर्देश पर की है. हालांकि, इसे लेकर विपक्षी दलों ने मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. भाजपा नेता अमित मालवीय ने X पर एक पोस्ट में लिखा, 'अरविंद केजरीवाल ने एक बार दिल्ली की सीमाओं पर विरोध कर रहे किसानों को पानी, बिजली और वाईफाई मुहैया कराया था, लेकिन अब पंजाब की AAP सरकार उनके टेंट और कैंपसाइट को हटाने के लिए बुलडोजर का इस्तेमाल कर रही है.'
यह भी पढ़ें: शंभू-खनौरी बार्डर पर बुलडोजर वाला एक्शन, टेंट गिराए, किसानों को खदेड़ा... एक साल बाद अचानक एक्शन में आई पंजाब सरकार
Arvind Kejriwal once provided water, electricity, and WiFi to farmers protesting at the Delhi border, but now the AAP government in Punjab is using bulldozers to dismantle their tents and campsites. The sponsors of the previous farmer agitation—the self-proclaimed guardians of… https://t.co/qnZzachnaw
केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा, 'मैं पंजाब सरकार की इस कार्रवाई की निंदा करता हूं. उन्होंने आपको (AAP सरकार) वोट दिया और पंजाब के सीएम भगवंत मान को शर्म आनी चाहिए. वे (AAP सरकार) नहीं चाहते थे कि केंद्र सरकार और किसानों के बीच बातचीत से कोई समाधान निकले. आपने लुधियाना पश्चिम उपचुनाव जीतने के लिए ही किसानों को हिरासत में लिया. पंजाब के लोग पंजाब के सीएम भगवंत मान को किसी गांव में घुसने नहीं देंगे.'
उन्होंने आगे लिखा, 'पिछले किसान आंदोलन के प्रायोजक- किसान संगठनों के स्वयंभू संरक्षक, फॉरेन फंडेड एनजीओ (जॉर्ज सोरोस द्वारा समर्थित एनजीओ सहित), कनाडा स्थित पंजाबी पॉप गायक और एक मुद्दे से दूसरे मुद्दे पर कूदने वाले इंटरनेशनल सेलिब्रिटी एक्टिविस्ट- इस मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए हैं. ऐसा लगता है कि ये विरोध प्रदर्शन कभी किसानों के मुद्दों के लिए थे ही नहीं, बल्कि केंद्र सरकार को निशाना बनाने के लिए थे. अन्यथा, जब पंजाब के प्रदर्शनकारी किसानों की मांगें जायज हैं, तो इस पूरी चुप्पी को कैसे समझा जाए- जिन्हें पूरा करने का वादा खुद AAP ने चुनावों के दौरान किया था?'

केरल में पुलिस ने दो और बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है जो अवैध रूप से भारत में रह रहे थे. दोनों आरोपों की पहचान मोनिरुल मुल्ला और अल्ताब अली के रूप में हुई है. दोनों बांग्लादेश के मोहम्मद नगर के निवासी हैं. 2017 में भारत-बांग्लादेश सीमा पार करके पश्चिम बंगाल पहुंचे थे. वहां से उन्होंने फर्जी आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज बनवा लिए थे.

जम्मू-कश्मीर के गुरेज में पूर्व विधायक और बीजेपी नेता ने खुद को गोली मारकर अपनी जान दे दी. 62 साल के फकीर मोहम्मद खान ने अपने सरकारी आवास में खुदकुशी की है. फकीर मोहम्मद खान 1996 में जम्मू-कश्मीर विधानसभा के लिए निर्दलीय विधायक चुने गए थे. लंबे समय तक राजनीति में सक्रिय रहने के बाद उन्होंने 2020 में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे.