रसोई में मौजूद इन चीजों से हटाएं Pimple के Marks, चेहरे पर कोई दाग क्यों हो बर्दाश्त
Zee News
अगर मुंहासों और फुंसियों के कारण आपके चेहरे पर दाग-धब्बे रह गए हैं, तो इन घरेलू उपायों की मदद से उन्हें हटाएं.
ना सिर्फ एक्ने और पिंपल्स (Acne and Pimple Marks) हमारे चेहरे के आकर्षण को कम करते हैं, बल्कि उनके कारण होने वाले दाग-धब्बे (मार्क्स) भी फेस ब्यूटी को कम कर देते हैं. तैलीय त्वचा वाले लोगों को सबसे ज्यादा पिंपल्स और उनके दागों का सामना करना पड़ता है. पिंपल्स के कारण तीन तरह के दाग-धब्बे पड़ सकते हैं. पहला प्रकार होता है छोटे व काले दाग-धब्बे, दूसरे प्रकार में दाग-धब्बों का ऊपरी हिस्सा सफेद होता है और तीसरे प्रकार के दाग लाल व भूरे रंग के हो सकते हैं. इन सभी प्रकार के दाग-धब्बों को मिटाने के लिए आप नीचे बताई गई घरेलू चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं और सुंदर व बेदाग चेहरा प्राप्त कर सकते हैं. ये भी पढ़ें: