रतन टाटा के निधन पर झारखंड में एक दिन का राजकीय शोक, CM हेमंत सोरेन की घोषणा
AajTak
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुवार को टाटा समूह के मानद चेयरमैन और दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा के निधन पर एक दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा की है.
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुवार को टाटा समूह के मानद चेयरमैन और दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा के निधन पर एक दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा की है. एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने न्यूज एजेंसी को बताया कि 86 वर्षीय टाटा ने दक्षिण मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में रात 11.30 बजे अंतिम सांस ली. वह पिछले कुछ दिनों से अस्पताल में भर्ती थे.
सोरेन ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'टाटा समूह के पूर्व चेयरमैन और पद्म विभूषण श्री रतन टाटा जी के निधन पर एक दिवसीय राजकीय शोक घोषित किया गया है, जिन्होंने झारखंड जैसे देश के पिछड़े राज्य को विश्व स्तर पर पहचान दिलाई.'
टाटा स्टील ने झारखंड के जमशेदपुर में देश का पहला औद्योगिक शहर विकसित किया था, जो पहले अविभाजित बिहार का हिस्सा था.
दो दिन पहले ही कहा था- मैं बिल्कुल ठीक हूं सोमवार को भी रतन टाटा की तबीयत बिगड़ने की खबर आई थी, जिसके कुछ ही घंटों बाद खुद रतन टाटा के एक्स (ट्विटर) हैंडल से एक पोस्ट शेयर किया गया था. इस पोस्ट में लिखा था कि मेरे लिए चिंता करने के लिए सभी का धन्यवाद! मैं बिल्कुल ठीक हूं. चिंता की कोई बात नहीं, मैं बढ़ती उम्र से जुड़ी बीमारियों की रूटीन जांच के लिए अस्पताल आया हूं. लेकिन देश को ये दर्द रहेगा कि वो इस बार अस्पताल से लौट नहीं पाए, और हमेशा के लिए अंतिम यात्रा पर निकल पड़े.
28 दिसंबर को हुआ था जन्म अरबपति कारोबारी और बेहद दरियादिल इंसान रतन टाटा 86 साल के थे, 28 दिसंबर 1937 को उनका जन्म हुआ था. वे साल 1991 से 2012 तक टाटा ग्रुप के चेयरमैन रहे और इस दौरान उन्होंने बिजनेस सेक्टर में कई कीर्तिमान स्थापित करते हुए देश के सबसे पुराने कारोबारी घरानों में से एक टाटा समूह को बुलंदियों तक पहुंचाया.
रतन टाटा का जाना अपूरणीय क्षति; CM योगी उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लिखा, भारत के प्रख्यात उद्योगपति, 'पद्म विभूषण' श्री रतन टाटा जी का निधन अत्यंत दुःखद है. वह भारतीय उद्योग जगत के महानायक थे. उनका जाना उद्योग जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. उनका सम्पूर्ण जीवन देश के औद्योगिक और सामाजिक विकास को समर्पित था. वे सच्चे अर्थों में देश के रत्न थे. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा उनके शोकाकुल परिजनों और प्रशंसकों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति!
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 19 दिसंबर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहा था कि वह अमेरिका के होने वाले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बातचीत में यूक्रेन युद्ध पर समझौता करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि चर्चा के लिए कोई पूर्व शर्त नहीं होगी, लेकिन किसी भी तरह के समझौते में वैध यूक्रेनी अधिकारियों को शामिल किया जाना चाहिए.
बेंगलुरु में स्विंगर्स रैकेट (Swingers Racket) का भंडाफोड़ हुआ है. यहां वॉट्सएप ग्रुप के जरिए गर्लफ्रेंड्स की अदला-बदली की जाती थी. इस बारे में पता तब चला, जब एक पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई और कहा कि आरोपियों ने उसकी तस्वीरें और वीडियो वायरल करने की धमकी दी और ब्लैकमेल किया. पुलिस ने दो आरोपी हरिश और हेमंत को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है.
जद (यू) के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने केजरीवाल के पत्र का जवाब देते हुए उन्हें याद दिलाया कि नीतीश कुमार ने महादलित समुदाय से आने वाले जीतन राम मांझी को बिहार का सीएम बनाया था. उन्होंने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देते समय किसी दलित को सीएम नहीं बनाया और न ही पंजाब में एक दलित को डिप्टी सीएम बनाने का अपना चुनाव का वादा निभाया.
झारखंड के साहिबगंज में दर्दनाक हादसा हो गया. यहां पानी भरने गंगा के घाट पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी सिपाही अरुण सहित गंगा में समा गई. बताया जा रहा है कि गाड़ी में तकनीकी खराबी आ जाने की वजह से यह घटना हुई. प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम सिपाही और गाड़ी को खोजने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है, लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिली है.
कैप्टन श्रीवास्तव के जहाज़ में सिर्फ़ 12 लोगों को ले जाने की क्षमता थी, लेकिन उन्होंने अपने समुद्री अनुभव का इस्तेमाल करके जहाज़ का पूरा आकलन किया और 57 लोगों को जहाज़ पर ले गए. बचाए गए लोगों में एक सात साल का बच्चा भी था, जो श्रीवास्तव और जर्मन पर्यटकों द्वारा सीपीआर दिए जाने के बावजूद बच नहीं पाया.