रणबीर की 'रामायण' फिल्म पर बोले रामानंद सागर के पोते- बनाने का अधिकार सबको, लेकिन...
AajTak
1987 में अरुण गोविल को भगवान राम के रोल में लेकर आया 'रामायण' सीरियल आज भी आइकॉनिक है. इस शो के मेकर, स्वर्गीय रामानंद सागर के पोते अमृत सागर ने अब रणबीर कपूर की 'रामायण' को लेकर अपनी राय रखी है. उन्होंने कहा कि रामायण बनाने का अधिकार सभी को है बस उन्हें ये काम ईमानदारी से करना चाहिए.
रणबीर कपूर स्टारर, डायरेक्टर नितेश तिवारी की फिल्म 'रामायण' पिछले साल से ही लगातार खबरों में बनी हुई है. कुछ वक्त पहले खबरें आई थीं कि इसका शूट शुरू हो चुका है और कुछ तस्वीरें भी आईं, जिन्हें कथित तौर पर 'रामायण के सेट से लीक' बताया गया.
पिछले कुछ सालों में ये पहली बार नहीं है जब प्रभु श्रीराम की कहानी को स्क्रीन पर एडाप्ट करने की कोशिश की जा रही हो. लेकिन जब भी इसपर कोई प्रोजेक्ट शुरू होता है, लोगों को दूरदर्शन पर देखा, रामानंद सागर का टीवी सीरियल 'रामायण' जरूर याद आता है. 1987 में अरुण गोविल को भगवान राम के रोल में लेकर आया ये सीरियल आज भी आइकॉनिक है. इस शो के मेकर, स्वर्गीय रामानंद सागर के पोते अमृत सागर ने अब रणबीर कपूर की 'रामायण' को लेकर अपनी राय रखी है.
कहानी नहीं, लोगों के जीवन का अंग है रामायण अमृत ने इंडियन एक्सप्रेस के साथ बात करते हुए पिछले साल आई, प्रभास की फिल्म 'आदिपुरुष' की आलोचना की, जो रामायण पर आधारित थी. खराब डायलॉग और बुरे विजुअल इफेक्ट्स के लिए 'आदिपुरुष' की बहुत आलोचना हुई थी. इस बारे में अमृत सागर ने कहा कि रामायण बनाते हुए हर किसी को ये बात याद रखनी चाहिए कि 'उन्हें कहानी को आखिरी शब्द तक एकदम सटीक रखना होगा.'
उन्होंने आगे कहा, 'क्योंकि ये एक कहानी नहीं है. ये लोगों के जीवन का हिस्सा है. शहरों और मेट्रोज में रहते हुए हम ये भूल गए हैं कि भारत में एक बड़ा तबका है जो हर रोज इसका टेक्स्ट पढ़ता है. उन्हें इस टेक्स्ट का एक-एक शब्द याद है. तो हमारे लिए किसी ऐसी चीज को बदलना जो युगों पहले लिखी गई है और ग्रन्थ के रूप में स्वीकार की जा चुकी है... ऐसा है जैसे बाइबिल में बदलाव करना. टेक्स्ट जैसा है, उसे वैसा ही फॉलो कीजिए और उसके दायरे में अपना काम ईमानदारी से कीजिए.'
सभी को है रामायण बनाने का अधिकार जब अमृत से नितेश तिवारी की 'रामायण' फिल्म के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि रामायण बनाने का अधिकार सभी को है बस उन्हें ये काम ईमानदारी से करना चाहिए. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि हर किसी को रामायण बनानी चाहिए. क्यों नहीं? इसपर किसी का कॉपीराइट नहीं है. मेरी बस एक सलाह है कि इसे ईमानदारी से बनाएं. रामायण को इस तरह न बनाएं कि 'अब मैं इस व्यक्ति के या उस व्यक्ति के पर्सपेक्टिव से रामायण बनाऊंगा. रामायण ये नहीं है. ये राम के पर्सपेक्टिव से है इसीलिए इसका नाम रामायण है.'
अमृत ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा कि इस देश में सदियों से रामलीलाएं हो रही हैं और वो पूरी तरह से कहानी को फॉलो करते हैं.
AR Rahman Divorce: एआर रहमान का होने जा रहा है तलाक, निकाह के 29 साल बाद पत्नी सायरा ने तोड़ा रिश्ता
ऑस्कर विनिंग म्यूजिशियन एआर रहमान शादी के 29 साल बाद अपनी पत्नी सायरा बानो से अलग होने जा रहे हैं. रहमान और सायरा के वकील ने पब्लिक स्टेटमेंट जारी कर बताया कि कपल ने तलाक लेने का फैसला किया है.
मंगलवार के दिन फिल्म रैप में देखें क्या खास हुआ, एंटरटेनमेंट की दुनिया में कई उतार चढ़ाव आए. एक्स-बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के दिए इंटरव्यू से सुष्मिता सेन के अफेयर्स की एक बार फिर से चर्चा होने लगी है. सुष्मिता शादीशुदा डायरेक्टर विक्रम भट्ट संग रिलेशनशिप में रही हैं. लेकिन एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उन्हें इस बात का कोई पछतावा नहीं है.
हाल ही में सास बहू बेटियां की टीम सीरियल 'कुंडली भाग्य' के सेट पर पहुंची थी जहां उन्होंने देखा कि शौर्य और राजवीर के बीच हाथापाई हो रही है. दोनों एक दूसरे को एक के बाद एक थप्पड़ मार रहे हैं. मेहंदी का माहौल बना हुआ है, जिसके बीच प्रीता शौर्य के ऊपर किसी बात का इल्जाम लगा रही है जिसे वो कबूल नहीं करता.