'ये धरती मेरी मां है' बॉर्डर के शानदार डायलॉग कोई नहीं भूल सकता, 27 साल बाद फिर होगा धमाल
AajTak
1997 में रिलीज हुई फिल्म 'बॉर्डर', हिंदी सिनेमा की वो फिल्म है, जिसने दर्शकों के मन में देशभक्ति की भावना को भरा था. उस जमाने में ये फिल्म दर्शकों की फेवरेट बन गई थी. हर कोई अपने टीवी स्क्रीन के सामने आंखें गड़ाए इसे देखना. इसके डायलॉग ने हमारे अंदर जोश भरा और आंखों को नम किया.
सनी देओल की सुपरहिट फिल्म 'बॉर्डर' का सीक्वल आखिरकार पर्दे पर आने वाला है. एक्टर ने 'बॉर्डर 2' का ऐलान कर दिया है. इस फिल्म को ओरिजिनल मूवी के डायरेक्टर जेपी दत्ता बनाएंगे. फिल्म में सनी देओल को एक बार फिर फौजी के दमदार रोल में देखा जाएगा. इस खबर के आते ही फैंस के बीच खुश और उत्साह की लहर दौड़ गई है.
1997 में रिलीज हुई फिल्म 'बॉर्डर', हिंदी सिनेमा की वो फिल्म है, जिसने दर्शकों के मन में देशभक्ति की भावना को भरा था. उस जमाने में ये फिल्म दर्शकों की फेवरेट बन गई थी. हर कोई अपने टीवी स्क्रीन के सामने आंखें गड़ाए इसे देखना. 'बॉर्डर' की कहानी साल 1971 में हुए भारत और पाकिस्तान के युद्ध पर आधारित थी. इसके गानों ने हमारे अंदर जोश भरा और आंखों को नम किया. वहीं इसके डायलॉग आज भी देखने वालों को याद हैं.
पढ़ें फिल्म बॉर्डर के दमदार डायलॉग
अब 'बॉर्डर 2' के ऐलान के बाद हम एक बार फिर फिल्म 'बॉर्डर' को याद कर रहे हैं. ऐसे में हम लेकर आए हैं फिल्म के बेस्ट और जोशीले डायलॉग्स की लिस्ट:
आज भी 90s की जनता को 'बॉर्डर' फिल्म का एक-एक सीन याद है. इस फिल्म ने बॉलीवुड को देशभक्ति का जॉनर दिया था. फिल्म के सीन में सुदेश बेरी के किरदार मथुरादास को छुट्टी मिल जाती है. उसके घर में कोई दिक्कत होती है, जिसके बाद वो छुट्टी की अर्जी डालता है, जिसे कुबूल कर लिया जाता है. इसके बाद वो अपने सैनिक साथियों को सामने अपनी खुशी जाहिर करते हुए, हर तरफ घूमकर बताता रहता है कि उनकी छुट्टी मंजूर हो गई है. ये बात सनी देओल के किरदार मेजर कुलदीप सिंह को बिल्कुल पसंद नहीं आती. तब मेजर कुलदीप उसे झाड़ते हुए ये डायलॉग बोलते हैं -
1. 'मथुरादास जी, आप खुश हैं कि आप घर जा रहे हैं. मगर खुशी का जो ये बेहूदा नाच आप अपने भाइयों के सामने कर रहे हैं... अच्छा नहीं लगता. आपकी छुट्टी मंजूर हुई है, क्योंकि आपके घर में प्रॉब्लम है. दुनिया में किसे प्रॉब्लम नहीं? जिंदगी का दूसरा नाम ही प्रॉब्लम है. अपने भाइयों में कोई ऐसा भी है जिसकी विधवा मां आंखों से देख नहीं सकती और उसका इकलौता बेटा रेगिस्तान की धूल में खो गया है. कोई ऐसा भी है जिसकी मां की अस्थियां इंतजार कर रही हैं कि उसका बेटा जंग जीतकर आएगा और उन्हें गंगा में बहा देगा. किसी का बूढ़ा बाप अपनी जिंदगी की आखिरी घड़ियां गिन रहा है और हर रोज मौत को ये कहकर टाल देता है कि मेरी चिता को आग देने वाला, दूर बॉर्डर पर बैठा है. अगर इन सब ने अपनी प्रॉब्लम्स का बहाना देकर छुट्टी ले ली तो ये जंग कैसे जीती जाएगी? बताओ! मथुरादास... इससे पहले कि मैं तुझे गद्दार करार देकर गोली मार दूं... भाग जा यहां से.'
AR Rahman Divorce: एआर रहमान का होने जा रहा है तलाक, निकाह के 29 साल बाद पत्नी सायरा ने तोड़ा रिश्ता
ऑस्कर विनिंग म्यूजिशियन एआर रहमान शादी के 29 साल बाद अपनी पत्नी सायरा बानो से अलग होने जा रहे हैं. रहमान और सायरा के वकील ने पब्लिक स्टेटमेंट जारी कर बताया कि कपल ने तलाक लेने का फैसला किया है.
मंगलवार के दिन फिल्म रैप में देखें क्या खास हुआ, एंटरटेनमेंट की दुनिया में कई उतार चढ़ाव आए. एक्स-बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के दिए इंटरव्यू से सुष्मिता सेन के अफेयर्स की एक बार फिर से चर्चा होने लगी है. सुष्मिता शादीशुदा डायरेक्टर विक्रम भट्ट संग रिलेशनशिप में रही हैं. लेकिन एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उन्हें इस बात का कोई पछतावा नहीं है.
हाल ही में सास बहू बेटियां की टीम सीरियल 'कुंडली भाग्य' के सेट पर पहुंची थी जहां उन्होंने देखा कि शौर्य और राजवीर के बीच हाथापाई हो रही है. दोनों एक दूसरे को एक के बाद एक थप्पड़ मार रहे हैं. मेहंदी का माहौल बना हुआ है, जिसके बीच प्रीता शौर्य के ऊपर किसी बात का इल्जाम लगा रही है जिसे वो कबूल नहीं करता.