ये क्या सिर के बाल खा रहे चीन के लोग! असलियत जान चौंक जाएंगे आप
AajTak
चीन में हमेशा कुछ न कुछ अजीबोगरीब होता रहता है. अब वहां की सड़कों पर लोग सिर के बाल खाते नजर आ रहे हैं. ये अजीबोगरीब स्ट्रीट फूड काफी वायरल हो रहा है. जानते हैं आखिर ये माजरा क्या है?.
चीन में चेंग्दू की सड़कों पर लोगों को सिर के बाल परोसे जा रहे हैं. आप यहां चलते-फिरते लोगों बालों का गुच्छा जैसी चीज खाते देख सकते हैं. इनदिनों ये अजीबोगरीब खाना इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है.जानते हैं असल में ये चीज है क्या
इंसान के सिर के बालों का गुच्छा जैसा दिखने वाली ये चीज चीन की नई स्ट्रीट फूड है. ये इन दिनों काफी वायरल हो रही है. क्योंकि पहली नजर में ये देखने में ऐसा लग रहा है जैसे को इंसानी बाल को खा रहा हो. इस स्ट्रीट फूड का नाम फा कै या फैट चोय है.
ये है एक प्रकार का सूखा साइनोबैक्टेरियम यह एक प्रकार का सूखा साइनोबैक्टीरियम है जो लंबे समय से चीनी व्यंजनों का हिस्सा रहा है. यह ज्यादातर चीन में गांसू, शानक्सी, किंगहाई, झिंजियांग और इनर मंगोलिया जैसे शुष्क और बंजर रेगिस्तानी इलाकों में उगता है और कटाई के तुरंत बाद हवा में सुखाकर इसे तैयार किया जाता है.
अपने रंग और आकार के कारण बन जाता है अजीब अपने गहरे रंग और फाइबर के आकार के कारण, इसे आमतौर पर 'बालों वाली सब्जी' के रूप में जाना जाता है. फा कै का वैज्ञानिक नाम नोस्टॉक फ़्लेगेलिफ़ॉर्म है. इसे अक्सर विभिन्न शोरबा और सूप में काली सेंवई के रूप में परोसा जाता है और नए साल की पूर्व संध्या पर सौभाग्य के लिए परोसा जाता है.
बालों वाली सब्जी के नाम से जाना जाता है ये फूड फैट चोय को इसके उपनाम, बालों वाली सब्जी, इसलिए मिला है क्योंकि यह सूखने पर काले बालों की एक गांठ की तरह दिखती है, लेकिन जब इसे सूप में मिलाया जाता है, तो यह बिल्कुल काली सेंवई की तरह दिखती है. हालांकि, चेंग्दू में कुछ स्ट्रीट फूड विक्रेताओं ने हाल ही में फैट चोय को पकाने का एक नया तरीका निकाला है जो इसके बालों वाले रूप को बरकरार रखता है.
बारबेक्यू कर के फा कै को खा रहे लोग अब पता चला है कि फा कै के एक टुकड़े को बारबेक्यू कर सकते हैं और फिर इसे कुछ गर्म सॉस के साथ सीजन कर सकते हैं. फिर इसे काले बालों के एक टुकड़े की तरह खा सकते हैं. यह दिखने में अजीब लगता है. इसलिए कभी चीन जाने पर अगर सामने बालों का गुच्छा परोस दिया जाए तो समझ जाएं कि ये फैट चोय या फा कै है. इसे खाने वाले इसकी स्वाद की दाद देते हैं.
कहते हैं, किस्मत का दरवाजा हर मौके पर कहीं न कहीं छिपा रहता है. इंसान को हर पल तकदीर आजमाते रहना चाहिए, क्योंकि कौन सा पल उसकी जिंदगी बदल दे, यह कहना मुश्किल है. कुछ ऐसा ही हुआ अमेरिका की केली स्पार के साथ. एक छोटे से मौके को न छोड़ना उनकी जिंदगी के लिए वरदान साबित हुआ, और उनकी किस्मत ने ऐसा पलटी मारी कि उनकी पूरी दुनिया ही बदल गई.
अमेरिका में 5 नवंबर को हुए वोटिंग डे के दिन का एक दिलचस्प पहलू सामने आया है. इस दिन जहां लोग अपने पसंदीदा नेताओं के लिए वोट डाल रहे थे, वहीं इंटरनेट पर कुछ और ही ट्रेंड कर रहा था.रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिकी नागरिकों ने चुनाव के दिन एडल्ट साइट्स का रुख किया और इन साइट्स पर ट्रैफिक में भारी इजाफा दर्ज किया गया.
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) के नॉर्मलाइजेशन के खिलाफ आंदोलित अभ्यर्थियों में आक्रोश चरम पर है. अभ्यर्थियों के आंदोलन के मद्देनजर आयोग कार्यालय के बाहर का इलाका छावनी में तब्दील कर दिया गया है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस बल के साथ रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) भी तैनात की गई है. आज सुबह 10 बजे के बाद एक बार फिर आयोग कार्यालय के बाहर भारी भीड़ जुटने की संभावना जताई जा रही है.
Devuthani Ekadashi 2024: हिंदू धर्म में एकादशी तिथि बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाती है. कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष में आने वाली एकादशी तिथि को प्रबोधिनी एकादशी और देवोत्थान एकादशी के नाम से भी जानते हैं. इस दिन भगवान विष्णु चार माह के लंबे समय के बाद योग निद्रा से जागते हैं, उसके साथ ही चातुर्मास का समापन होगा. श्रीहरि विष्णु सृष्टि के संचालन का दायित्व फिर से संभाल लेते हैं. इस दिन से ही विवाह, सगाई, मुंडन, गृह प्रवेश जैसे मांगलिक कार्य भी शुरू हो जाते हैं.
प्रयागराज में लोकसेवा आयोग के सामने उम्मीदवारों ने यूपीपीसीएस और आरओ परीक्षाओं के लिए एक शिफ्ट एक एग्जाम के लिए बड़ा प्रदर्शन किया. इस मांग में परीक्षा प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाने का उद्देश्य है. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि इससे उम्मीदवारों को तैयारी में आसानी होगी और परीक्षा के समय में कम से कम बाधा आएगी.