यूपी 69000 सहायक अध्यापक भर्ती के रिक्त पदों को भरने की तैयारी शुरू, 30 जून को मिलेगा नियुक्ति पत्र
Zee News
उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद में 69000 सहायक अध्यापक भर्ती में रिक्त रहे पदों को प्रतीक्षा सूची से भरा जाएगा. करीब 5 हजार से अधिक अभ्यर्थियों को 30 जून को नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद में 69000 सहायक अध्यापक भर्ती में रिक्त रहे पदों को प्रतीक्षा सूची से भरा जाएगा. करीब 5 हजार से अधिक अभ्यर्थियों को 30 जून को नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंजूरी के बाद शासन ने कार्यक्रम जारी कर दिया है. एनआईसी की ओर से चयन और जिला आवंटन की सूची 26 जून को जारी की जाएगी. 28 से 29 जून तक जिलों में काउंसलिंग और दस्तावेजों की जांच होगी. 30 जून को नियुक्ति पत्र जारी किए जाएंगे. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस भर्ती में खाली पदों को भरे जाने की मांग को लेकर बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने पिछले दिनों धरना प्रदर्शन किया था.More Related News