यूपी विधानसभा चुनाव से पहले BJP में बड़ा बदलाव, पूर्व IAS अधिकारी एके शर्मा बने स्टेट वाइस प्रेसिडेंट
Zee News
अरविंद कुमार शर्मा साल 2001 से 2020 के बीच वज़ीरे आज़म नरेंद्र मोदी के करीबी सहयोगी अधिकारी के तौर पर काम कर चुके हैं.
लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रेसिडेंट स्वतंत्र देव सिंह ने रियासत में संगठन को मजबूत करने के लिए प्रदेश में शनिवार को एक वाइस प्रेसिडेंट और दो प्रदेश सेक्रेटरीज को नियुक्त किया है. भाजपा दफ्तर से जारी बयान के मुताबिक, स्टेट प्रेसिडेंट स्वतंत्र देव सिंह ने PM मोदी के करीबी साबिक नौकरशाह और मऊ से विधान परिषद के रुक्न अरविंद कुमार शर्मा को स्टेट वाइस प्रेसिडेंट बनाया गया है. बयान में कहा गया है कि इसके अलावा अर्चना मिश्रा (लखनऊ) और अमित वाल्मीकि (बुलन्दशहर) को प्रदेश मंत्री बनाया गया है.More Related News