यूपी विधानसभा चुनाव के लिए BJP ने कसी कमर, हर महीने राज्य के दौरे पर आ सकते हैं PM मोदी
Zee News
उत्तर प्रदेश में आठ महीने बाद विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में सत्ताधारी दल भाजपा अभी से तैयारियों में जुट गई है और अपने सभी तरकस के तीर आजमा रही है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आठ महीने बाद विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में सत्ताधारी दल भाजपा अभी से तैयारियों में जुट गई है और अपने सभी तरकस के तीर आजमा रही है. पार्टी सूत्रों की मानें तो कोरोना महामारी के कारण बीते दो साल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश में उतने सक्रिय नहीं रहे हैं. उन्होंने वर्चुअल कार्यक्रमों के जरिए प्रदेश की जनता से संवाद जरूर स्थापित किया है, लेकिन शारीरिक दूरी बनी रही है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संभवत: अब हर महीने उत्तर प्रदेश में कहीं न कहीं अपनी मौजूदगी दर्ज करा सकते हैं. जाहिर है इसे आगामी चुनाव से भी जोड़कर देखा जाएगा. ऐसा माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी समेत दूसरे क्षेत्रों के विकास कार्यों का जायजा लेंगे और कार्यकर्ताओं से मिलेंगे. उनके उत्तर प्रदेश में पूरे हो रहे कई बड़े डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स के लोकार्पण समारोह में भी सिरकत करने की खबर है.More Related News