यूक्रेन से घर लौटे छात्रों ने बताया आंखों देखा हाल, सुनाई आपबीती
Zee News
संकटग्रस्त यूक्रेन में भारत के भी कई छात्र पढ़ते हैं. इन्हीं में से राजस्थान के तीन छात्र, जो यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे थे, भारत लौट आए हैं. उन्होंने न सिर्फ अपनी आपबीती बयां की, बल्कि यूक्रेन के हालात का आंखों देखा हाल बताया.
नई दिल्लीः यूक्रेन में हालात काफी तनावपूर्ण बने हुए हैं. रूस ने विद्रोहियों के कब्जे वाले यूक्रेन के जिन इलाकों को स्वतंत्र राष्ट्र घोषित किया है, वहां पिछले चंद घंटों के दौरान रूस के हजारों सैनिक पहुंच चुके हैं. संकटग्रस्त यूक्रेन में भारत के भी कई छात्र पढ़ते हैं. इन्हीं में से राजस्थान के तीन छात्र, जो यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे थे, भारत लौट आए हैं. उन्होंने न सिर्फ अपनी आपबीती बयां की, बल्कि यूक्रेन के हालात का आंखों देखा हाल बताया.
छात्रों ने बताया कि पूर्वी यूरोपीय देश में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है और चारों ओर सैनिक दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने वापसी के लिए सामान्य हवाई किराये का तीन गुना भुगतान किया.