'मेरे पैंट उतारने पर ऑब्जेक्शन क्यों?' रणवीर के इस बयान से नाराज मुकेश खन्ना, शक्तिमान बनने में फंसेगा पेंच?
AajTak
ऑरिजिनल 'शक्तिमान' मुकेश खन्ना, रणवीर सिंह की कास्टिंग वाली बात पर भड़क गए हैं. उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो रणवीर के विवादित फोटोशूट को लेकर उन्हें खरी-खोटी सुनाते दिख रहे हैं. मुकेश ने ये भी बताया कि वो बड़े पर्दे पर 'शक्तिमान' बनने वाले एक्टर में क्या क्वालिटी देखना चाहते हैं.
टीवी पर इंडिया के पहले सुपरहीरो रहा 'शक्तिमान' का किरदार आज भी एक पूरी जेनरेशन के लिए बहुत इमोशनल कनेक्ट रखता है. टीवी शो में शक्तिमान का किरदार निभाने वाले मुकेश खन्ना को लोग आज भी उनके इस किरदार से पहचानते हैं. इसलिए कुछ महीनों पहले जब खबर आई कि 'शक्तिमान' बड़े पर्दे पर आने वाला है और इसे लेकर एक फिल्म प्लान की जा रही है, तो जनता बहुत एक्साइटेड हो गई.
इसके बाद रिपोर्ट्स आईं कि 'शक्तिमान' में लीड किरदार निभाने के लिए बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह को अप्रोच किया गया है. लगातार खबरें आती रहीं कि ये प्रोजेक्ट बहुत पॉजिटिव डेवलपमेंट के साथ आगे बढ़ रहा है और रणवीर भी इस किरदार के लिए एक्साइटेड हैं, हालांकि उन्होंने ऑफिशियली इसे साइन नहीं किया है. मगर अब ऑरिजिनल 'शक्तिमान' मुकेश खन्ना, रणवीर सिंह की कास्टिंग वाली बात पर भड़क गए हैं. उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो रणवीर के विवादित फोटोशूट को लेकर उन्हें खरी-खोटी सुनाते दिख रहे हैं.
'जाकर दूसरे देश में रहो' मुकेश खन्ना ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'पूरा सोशल मीडिया महीनों से इस अफवाह से भरा पड़ा था कि रणवीर करेगा 'शक्तिमान'. और हर कोई नाराज था इसे लेकर. मैं चुप रहा. लेकिन जब चैनल्स ने भी ऐलान करना शुरू कर दिया कि रणवीर साइन हो गया है, तो मुझे मुंह खोलना पड़ा. और मैंने बोल दिया कि ऐसी इमेज वाला व्यक्ति कितना भी बड़ा स्टार क्यों न हो 'शक्तिमान' नहीं बन सकता. मैं अपनी बात पर अड़ गया हूं, अब आगे आगे देखिए होता है क्या?'
इस पोस्ट के बाद मुकेश खन्ना ने जो यूट्यूब वीडियो शेयर किया, उसमें वो रणवीर से उनके विवादित फोटोशूट को लेकर बहुत खफा नजर आए. मुकेश ने, इस फोटोशूट के बाद विवाद में आए रणवीर सिंह का स्टेटमेंट याद किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि 'जब हीरोज ने शर्ट उतारी तो लोग पागल हो गए. तो मेरे पैंट उतारने पर ऑब्जेक्शन क्यों?' इस बयान के लिए मुकेश, रणवीर से बहुत खफा नजर आए.
उन्होंने कहा, 'आप जाकर रहिए न किसी और देश में जैसे फ़िनलैंड है और स्पेन है. वहां न्यूडिस्ट कैंप होते हैं. घूमिए वहां खुलेआम, वहां पर फिल्मों में काम कीजिए जहां पर आपको हर चीज में न्यूड होने का सीन मिलेगा, आप उसे अपनी उपलब्धि मानते हैं?!'
'शक्तिमान' में होनी चाहिए ये खूबियां मुकेश ने ये भी बताया कि वो बड़े पर्दे पर 'शक्तिमान' बनने वाले एक्टर में क्या क्वालिटी देखना चाहते हैं. उन्होंने कहा, 'शक्तिमान सिर्फ सुपरहीरो, ढिशूम-ढिशूम वाला हीरो नहीं है, जैसे आप देखते हैं सुपरमैन-स्पाइडरमैन में. शक्तिमानएक सुपरहीरो के साथ एक सुपर टीचर भी बन गया. मेरे साथ एक पूरी जेनरेशन बड़ी हुई है. मुझे आज भी उन बच्चों के मैसेज आते हैं जो अब 30 साल के हो गए हैं, कि 'सर आपने हमारा बचपन बना दिया.'