
'मेरा युवाओं से परम मित्र वाला नाता...', विकसित भारत युवा नेता संवाद में बोले पीएम मोदी
AajTak
पीएम मोदी ने स्वामी विवेकानंद की जयंती के मौके पर भारत मंडपम में आयोजित भारत युवा नेता संवाद को संबोधित करते हुए कहा कि देश के युवाओं से मेरा नाता खास दोस्तों वाला है. मेरे युवाओं के साथ वही रिश्ता है और दोस्ती की सबसे मजबूत कड़ी होती है विश्वास. इसी विश्वास ने विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग का आधार बनाया. मेरा विश्वास कहता है कि युवा शक्ति का सामर्थ्य भारत को जल्द से जल्द विकसित राष्ट्र बनाएगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2025 में प्रतिभागियों से मुलाकात की. स्वामी विवेकानंद की जयंती के मौके पर भारत युवा नेता संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत की युवा शक्ति उल्लेखनीय परिवर्तन ला रही है. विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग एक प्रेरक मंच के रूप में कार्य करता है, जो एक विकसित भारत को आकार देने के लिए हमारे युवाओं की ऊर्जा और नवीन भावना को एकजुट करता है.
पीएम ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद को देश के नौजवानों पर बहुत भरोसा था. वह कहते थे कि मेरा विश्वास युवा पीढ़ी में है, नई पीढ़ी में है. स्वामी जी कहते थे कि मेरे कार्यकर्ता नौजवान पीढ़ी से आएंगे और वो हर समस्या का समाधान निकालेंगे. जैसे विवेकानंद जी का आप पर भरोसा था, मेरा विवेकानंद जी पर भरोसा है, मुझे उनकी कही हर बात पर भरोसा है. भारत की युवा शक्ति की ऊर्जा से आज ये भारत मंडपम भी ऊर्जा से भर गया है, ऊर्जावान हो गया है. आज पूरा देश स्वामी विवेकानंद जी को याद कर रहा है, उन्हें प्रमाण कर रहा है.
'युवाओं से मेरा खास दोस्त वाला नाता'
पीएम ने कहा कि मेरा देश के युवाओं से खास दोस्त वाला नाता है. दोस्ती की सबसे मजबूत कड़ी होती है 'विश्वास'. मुझे आप पर बहुत विश्वास है और इसी विश्वास ने मुझे मायभारत के गठन की प्रेरणा दी. इसी विश्वास ने विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग का आधार बनाया. मेरा विश्वास कहता है कि युवा शक्ति का सामर्थ्य भारत को जल्द से जल्द विकसित राष्ट्र बनाएगा.
नरेंद्र मोदी ने कहा कि दुनिया में ऐसे बहुत सारे देश हैं, घटनाएं हैं, समाज है, ग्रुप हैं. हमारे देश में भी अनेक ऐसे उदाहरण रहे हैं. भारत के लोगों ने आजादी का संकल्प लिया. अंग्रेज सल्तनत की ताकत क्या नहीं थी, उनके पास क्या नहीं था. लेकिन देश उठ खड़ा हुआ, आजादी के सपने को जीने लगा और भारत के लोगों ने आजादी हासिल करके दिखाई.
1930 के दशक में अमेरिका भीषण आर्थिक संकट में फंस गया था, तब अमेरिका की जनता ने ठाना कि हमें इससे बाहर निकलना है और तेज गति से आगे बढ़ना है. उन्होंने उसका रास्ता चुना और अमेरिका न सिर्फ उस संकट से निकला, बल्कि उसने विकास की रफ्तार को कई गुना तेज करके दिखाया.

संसद में आज पीएम मोदी महाकुंभ पर बोलते हैं. कहते हैं कि एकता का अमृत महाकुंभ का पवित्र प्रसाद है. एकता के प्रसाद वाले बयान से चंद घंटे पहले नागपुर में हिंसा होती है. वो नागपुर जहां से खुद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री आते हैं, जहां RSS का मुख्यालय है. उसी नागपुर में अचानक हिंसा क्यों भड़की? देखें 10 तक.

नागपुर में औरंगजेब की कब्र हटाने की मांग को लेकर शुरू हुआ विवाद हिंसा में बदल गया. बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के प्रदर्शन के दौरान अफवाह फैलने के बाद 2 घंटे तक आगजनी और पथराव हुआ. पुलिस वाहनों को निशाना बनाया गया. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इसे सुनियोजित साजिश बताया और कहा कि किसी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.

मोहाली में एक मोमोज फैक्टरी पर पुलिस ने छापा मारा और चौंकाने वाला खुलासा हुआ. फैक्टरी की रसोई में कुत्ते का कटा हुआ सिर, सड़ा हुआ चिकन और पुरानी सड़ी सब्जियां मिलीं. इन सामग्रियों का इस्तेमाल मोमोज, स्प्रिंग रोल्स, मंचूरियन, चिकन फ्राइड राइस और चाउमीन बनाने में किया जा रहा था. फैक्टरी रोजाना 20,000 मोमोज बना रही थी.