'मेक इन इंडिया' का दुनिया में डंका... विदेशों में भारतीय चीजों की खूब डिमांड, 3 महीने में निर्यात 200 अरब डॉलर के पार
AajTak
India Export Rise In June: जून 2024 में वस्तुओं का निर्यात 2.55 फीसदी बढ़कर बढ़कर 35.2 अरब डॉलर हो गया, एक साल पहले जून महीने में ये 34.32 अरब डॉलर था.
भारतीय सामानों की विदेश में खूब डिमांड हैं. ये हम नहीं कह रहे बल्कि निर्यात (Export) के आंकड़े बता रहे हैं. सोमवार को वाणिज्य मंत्रालय द्वारा जारी अनंतिम व्यापार आंकड़ों के अनुसार, भारत का कुल निर्यात (वस्तुओं और सेवाओं सहित) अप्रैल से जून तिमाही में 200.3 अरब डॉलर रहा, जो इससे पिछले साल की समान तिमाही में 184.5 अरब डॉलर था. खास बात ये है कि यह किसी वित्त वर्ष की पहली तिमाही में देश द्वारा किया गया अब तक का सबसे अधिक निर्यात रहा है.
जून में इतना बढ़ा भारत का निर्यात किसी भी देश के निर्यात के आंकड़े (Export Data) में उछाल का मतलब होता है कि उस देश में बने सामानों की डिमांड दूसरे देशों के बाजारों में बढ़ रही है और ठीक ऐसा ही भारत के साथ है. इसके निर्यात में जोरदार इजाफा हुआ है. सरकार की ओर से जारी किए गए डाटा पर नजर डालें, तो जून 2024 में वस्तुओं का निर्यात 2.55 फीसदी बढ़कर बढ़कर 35.2 अरब डॉलर हो गया, एक साल पहले जून महीने में ये 34.32 अरब डॉलर था. इससे पिछले महीने मई 2024 में भारत का वस्तुओं का निर्यात 9.1 फीसदी बढ़कर 38.13 अरब डॉलर रहा था.
भारत ने जमकर खरीदा विदेशी सामान इस अवधि में भारत द्वारा आयात किए गए सामानों के आंकड़े में भी इजाफा देखने को मिला है. India Import जून के महीने में 5 फीसदी बढ़ा है. जून 2024 में वस्तुओं का आयात 5 फीसदी बढ़कर 56.18 अरब डॉलर हो गया, जबकि जून 2023 में यह 53.51 अरब डॉलर था. वाणिज्य मंत्रालय के मुताबिक, जून में व्यापार घाटा (India Trade Deficit) 20.98 अरब डॉलर दर्ज किया गया है.
एक ओर जहां देश में महंगाई (Inflation) के आंकड़ों में इजाफा देखने को मिला है. पहले रिटेल महंगाई 5 फीसदी के ऊपर निकल गई, तो वहीं सोमवार को ही जारी किए गए थोक महंगाई के आंकड़ों में WPI भी 3.36 फीसदी पर पहुंच गई है. लेकिन इस बीच एक्सपोर्ट डाटा गुड न्यूज लेकर आया है.
800 अरब डॉलर के पार पहुंचेगा निर्यात! भारत के निर्यात के शानदार डाटा को देखते हुए वाणिज्य मंत्रालय ने देश को इस वित्त वर्ष में Export में 800 अरब डॉलर से अधिक की ग्रोथ की उम्मीद जताई है. निर्यात डाटा जारी करते हुए वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने कहा कि तिमाही के आंकड़े काफी आशावादी हैं, कुल निर्यात 200 बिलियन डॉलर को पार कर गया है और अगर यह रफ्तार जारी रहती है, तो हम इस वित्त वर्ष में 800 अरब डॉलर का निर्यात पार कर जाएंगे.