मुंबई के पानी से बीमार पड़े हंसल मेहता, मुंबई सरकार से पूछे तीखे सवाल- बस सत्ता की चिंता
AajTak
डायरेक्टर हंसल मेहता को पेट का इंफेक्शन हुआ है. उन्होंने लंबा चौड़ा पोस्ट लिखकर अपनी सेहत का हाल बताया. साथ ही मुंबई सरकार पर हमला किया है. इंफेक्शन के लिए हंसल ने मुंबई के खराब पानी को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने मुंबई की सरकार से पूछा, क्योें उन्हें अपने नागरिकों की कोई चिंता नहीं है.
फिल्ममेकर हंसल मेहता को गुरुवार सुबह पेट का इंफेक्शन हुआ. उन्होंने इसकी जानकारी ट्विटर पर दी. ये भी बताया कि मुंबई के खराब पानी की वजह से उन्हें इंफेक्शन हुआ. उन्होंने पीने के साफ पानी की सप्लाई नहीं होने के लिए मुंबई सरकार पर निशाना साधा. फिल्ममेकर ने बताया कि उनके डॉक्टर के पास हर दिन ऐसे केस आ रहे हैं.
हंसल मेहता को हुआ इंफेक्शन वो ट्वीट में लिखते हैं- मुझे सुबह एक भयानक पेट का इंफेक्शन हुआ. मैं कुछ खाता इससे पहले ये मुझे हो गया. फैमिली डॉक्टर से बात की तो उन्होंने बताया कि वो हर दिन इसी बीमारी के करीबन 10 मरीजों का इलाज कर रहे हैं. इनमें से कुछ पेट के इंफेक्शन के मरीज अस्पताल में एडमिट हैं. ऐसा लगता है ये इंफेक्शन पीने के पानी में पैदा होने वाले किसी कीड़े के कारण हो रहा है.
मुंबई सरकार पर हुए हमलावर मुंबई सरकार पर तंज कसते हुए हंसल मेहता ने लिखा- ये हास्यास्पद है कि एक शहर जो देश की फाइनेंसियल राजधानी है, उस राज्य की राजधानी है जिसके दो डिप्टी सीएम हैं, वे अपने नागरिकों को पीने के लिए साफ पानी तक नहीं दे पार रहे हैं. खस्ताहाल सड़कें, भारी ट्रैफिक, बाढ़ के लिए तैयारी को लेकर दिखी कमी और इंफ्रास्ट्रक्चर की खराब हालत... इन सभी चीजों को मेंशन करने की जरूरत नहीं है. ये मुंबई है. और इसे वो लोग चलाते हैं जिन्हें अपने नागरिकों की कोई परवाह नहीं है. वो बस सत्ता और अपना खजाना भरने की चिंता करते हैं. ये शर्मनाक है.
फिल्ममेकर ने अपने ट्वीट में बीएमसी, सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार, शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे को टैग किया है. अपना ट्वीट खत्म करते हुए हंसल मेहता ने मुंबई सरकार को पेट के इंफेक्शन से पीड़ित राइटर करण व्यास की जानकारी दी. हंसल ने पूछा, अभी और कितने लोग इस इंफेक्शन से संक्रमित होंगे? फिल्ममेकर के ट्वीट पर डायरेक्टर संजय गुप्ता ने भी रिएक्ट किया है. उन्होंने बताया पिछले हफ्ते वो भी इससे संक्रमित थे. हंसल मेहता के ये ट्वीट वायरल हो रहे हैं. अभी तक इस पर प्रशासन की तरफ से कोई रिएक्शन नहीं आया है.
वर्कफ्रंट पर हंसल मेहता का पिछला प्रोजेक्ट स्कूप था. उनका अगला प्रोजेक्ट द बकिंघम मडर्स है. इसमें करीना कपूर खान लीड रोल में हैं. वो डिटेक्टिव बनी हैं. हंसल ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में बनाई हैं. इनमें शाहिद, अलीगढ़, सिटी लाइट्स शामिल हैं. कई टीवी शोज और वेब शो भी वो बना चुके हैं.
AR Rahman Divorce: एआर रहमान का होने जा रहा है तलाक, निकाह के 29 साल बाद पत्नी सायरा ने तोड़ा रिश्ता
ऑस्कर विनिंग म्यूजिशियन एआर रहमान शादी के 29 साल बाद अपनी पत्नी सायरा बानो से अलग होने जा रहे हैं. रहमान और सायरा के वकील ने पब्लिक स्टेटमेंट जारी कर बताया कि कपल ने तलाक लेने का फैसला किया है.
मंगलवार के दिन फिल्म रैप में देखें क्या खास हुआ, एंटरटेनमेंट की दुनिया में कई उतार चढ़ाव आए. एक्स-बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के दिए इंटरव्यू से सुष्मिता सेन के अफेयर्स की एक बार फिर से चर्चा होने लगी है. सुष्मिता शादीशुदा डायरेक्टर विक्रम भट्ट संग रिलेशनशिप में रही हैं. लेकिन एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उन्हें इस बात का कोई पछतावा नहीं है.
हाल ही में सास बहू बेटियां की टीम सीरियल 'कुंडली भाग्य' के सेट पर पहुंची थी जहां उन्होंने देखा कि शौर्य और राजवीर के बीच हाथापाई हो रही है. दोनों एक दूसरे को एक के बाद एक थप्पड़ मार रहे हैं. मेहंदी का माहौल बना हुआ है, जिसके बीच प्रीता शौर्य के ऊपर किसी बात का इल्जाम लगा रही है जिसे वो कबूल नहीं करता.