![मिलिए Canada के Proud Bihari से, जिनकी कार की Number Plate बंटोर रही है सुर्खियां](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/09/28/933016-bihari.jpg)
मिलिए Canada के Proud Bihari से, जिनकी कार की Number Plate बंटोर रही है सुर्खियां
Zee News
भारत में गाड़ियों की नंबर प्लेट (Number Place) के साथ नए-नए प्रयोग अक्सर देखने में आ जाते हैं. हालांकि, फैंसी नंबर प्लेट पर चालान भी कटता है, लेकिन इसके बावजूद लोग अपना शौक पूरा करने से पीछे नहीं हटते. कनाडा (Canada) में भी एक इंडियन अपने इस शौक को लेकर चर्चा में है.
टोरंटो: भारत में गाड़ियों की नंबर प्लेट (Number Place) के साथ नए-नए प्रयोग अक्सर देखने में आ जाते हैं. हालांकि, फैंसी नंबर प्लेट पर चालान भी कटता है, लेकिन इसके बावजूद लोग अपना शौक पूरा करने से पीछे नहीं हटते. कनाडा (Canada) में भी एक इंडियन अपने इस शौक को लेकर चर्चा में है. मूल रूप से बिहार के रहने वाले इस शख्स ने अपनी कार की नंबर प्लेट पर ‘बिहार’ लिखवा रखा है.
कनाडा (Canada) में रहने वाले इस शख्स ने अपनी कार की नंबर प्लेट पर 'BIHAR' लिखवाया है. वीडियो के जरिए उसने विस्तार से बताया कि आखिरकार कनाडा में ये कैसे संभव हुआ. शख्स ने यूट्यूब पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसका टाइटल है- 'मुझे कनाडा में अपनी कार के लिए नंबर प्लेट पर BIHAR कैसे मिला?'. वीडियो में उसने बताया है कि कनाडा में ऐसी नंबर प्लेट के लिए क्या करना होता है.