मित्र ट्रंप के लिए मस्क ने खूब बहाई दौलत, राष्ट्रपति चुनाव में किया इतने करोड़ों का खर्चा, हो गया खुलासा
Zee News
Elon Musk: एलन मस्क ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए डोनाल्ड ट्रंप के उपर कम से कम 270 मिलियन डालर यानी भारतीय करेंसी में कुल 22,86,11,56,500 रुपए खर्च किए हैं. इसके बाद से मस्क अमेरिका के सबसे बड़े राजनीतिक दानदाता बन चुके हैं.
नई दिल्ली: Elon Musk: अमेरिका में साल 2024 के राष्ट्रपति चुनाव को लेकर टेस्ला के मालिक और अरबपति एलन मस्क ने पूरजोर से डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन किया था. यहां तक कि मस्क कदमृकदम पर ट्रंप के साथ खड़े रहे और खुद उनके चुनाव प्रचार में पानी की तरह पैसा बहाया. आखिरकार ट्रंप ये इलेक्शन जीत ही गई. अब सभी के मन में यह सवाल उठ रहा है कि आखिर एलन मस्क ने अपने मित्र ट्रंप की मदद के लिए कितना खर्चा किया है? अब इसे लेकर एक बड़ा खुलासा सामने आया है.
More Related News