मां बनने की थी चाहत, ऑनलाइन Sperm ऑर्डर कर प्रेग्नेंट हुई महिला; बच्चा हुआ तो नाम रखा E-Baby
Zee News
ब्रिटेन की एक महिला सुर्खियों में है, वजह है ऑनलाइन स्पर्म ऑर्डर करके मां बनना. महिला पति से अलग रह रही है और दूसरी शादी नहीं करना चाहती थी. इसलिए उसने मां बनने का एक अनोखा तरीका अपनाया. ऐप की मदद से उसने स्पर्म ऑर्डर किए और प्रेग्नेंट हो गई.
लंदन: ब्रिटेन की रहने वाली एक महिला (British Woman) पति से अलग होने के बाद बच्चा चाहती थी, लेकिन वो दोबारा किसी रिश्ते में बंधने का जोखिम लेने के मूड में नहीं थी. इसके बाद महिला ने ऐसा कदम उठाया कि हर कोई हैरान रह गया. महिला ने ऑनलाइन स्पर्म ऑर्डर (Online Sperm Order) किया और प्रेग्नेंट हुई. अब उसने एक बच्चे को जन्म दिया है, जिसका नाम ‘ई-बेबी’ रखा गया है.
‘द सन’ की रिपोर्ट के अनुसार, ब्रिटेन के Teeside में रहने वालीं 33 वर्षीय स्टेफनी टेलर (Stephenie Taylor) को पहले पति से एक बच्चा है, लेकिन वो एक और बच्चा चाहती थीं. हालांकि, वो फिर से घर बसाने के मूड में बिल्कुल नहीं थीं. इस बीच उन्हें ऑनलाइन स्पर्म डिलीवरी के बारे में पता चला. उन्होंने बिना देर किए स्पर्म ऑर्डर किया और उससे प्रेग्नेंट हुईं. अब वो दूसरे बच्चे की मां बन गई हैं. चूंकि, बच्चे का जन्म ऑनलाइन मंगाए स्पर्म से हुआ, इसलिए उसका नाम ई-बेबी’ रखा गया है.