मस्जिद में विदेशी फंडिंग का मामला, अदालत ने 4 आरोपियों को किया बरी, नहीं मिले सबूत
Zee News
अपने आदेश में अदालत ने कहा कि जांच एजेंसी एनआईए ने ऐसा कोई सबूत कोर्ट के सामने पेश नहीं किया. जिससे यह पता लगाया जा सके कि चारों आरोपियों के जरिए फंडिंग का पैसा दुबई से पाकिस्तान भेजा जा रहा है.
नई दिल्ली: हरियाणा के मेवात की एक मस्जिद में विदेशी फंडिंग और टेरर फंडिंग मामले में पटियाला हाउस कोर्ट ने 4 आरोपियों को बरी किया है. अदालत ने आरोपी- मो. सलमान, मो. सलीम, आरिफ गुलाम बशीर धर्मपुरिया और मो. हुसैन मोलानी को बरी किया है.
अपने आदेश में अदालत ने कहा कि जांच एजेंसी एनआईए ने ऐसा कोई सबूत कोर्ट के सामने पेश नहीं किया. जिससे यह पता लगाया जा सके कि चारों आरोपियों के जरिए फंडिंग का पैसा दुबई से पाकिस्तान भेजा जा रहा है. एनआईए ने चारों आरोपियों पर आरोप लगाया था कि चारो आरोपी पाकिस्तान में मौजूद एक संगठन के लिए स्लीपर सेल बनाने में शामिल थे.
More Related News