मरीज की मौत पर परिजनों ने किया जमकर हंगामा, नर्स व कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट
Zee News
Gaya Samachar: एक संदिग्ध मरीज को लेकर उसके परिजन कोविड अस्पताल पहुंचे. वहां पहुंचने के बाद आनन-फानन में डॉक्टर को बुलाया गया और डॉक्टर ने उस मरीज की पल्स देखकर उसको मृत घोषित कर दिया. लेकिन परिजनों को यकीन नही हुआ और वो ऑक्सीजन की बात करने लगे.
Gaya: देश मे कोरोना महामारी को लेकर जहां एक तरफ मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है, वहीं मौत के भी आंकड़े दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं. इससे बिहार के गया जिले में भी कोरोना संक्रमित मरीजों में लगातार बढ़ोतरी हो रही हैं. क्योंकि यहां भी हर दिन दर्जनों की संख्या में कोरोना से मौत हो रही हैं और बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर हर दिन कोई न कोई हंगामा हो रहा है जो अन्य मरीजों के लिए परेशानी का सबब बन रहा हैं. मगध प्रमंडल के एक मात्र कोविड डेडिकेटेड अस्पताल अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल में जहां भी देखें हर तरफ सिर्फ और सिर्फ कोरोना ही कोरोना नजर आ रहा है. कोई ठीक होकर अपने घर जा रहा है तो किसी की सांसें बंद हो जा रही हैं और वो इस दुनिया को छोड़कर काल के इस मुंह में समा जा रहे हैं.More Related News