मगरबी बंगाल से राज्यसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवार खड़ा नहीं करेगी BJP, इस पूर्व नौकरशाह को दिल्ली भेजेगी TMC
Zee News
नंदीग्राम से भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी ने ट्वीटर पर कहा, ‘‘आज पश्चिम बंगाल में राज्यसभा उपचुनाव के नामांकन के लिए आखिरी तारीख है. भाजपा इस सीट के लिए कोई उम्मीदवार खड़ा नहीं कर रही है. चुनाव का नतीजा हम सभी को पता है.
कोलकाताः भारतीय जनता पार्टी ने जुमेरात को ऐलान किया है कि वह मगरबी बंगाल से राज्यसभा की एक सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए कोई उम्मीदवार खड़ा नहीं करेगी जिससे सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार जवाहर सरकार के निर्विरोध निर्वाचित होने का रास्ता साफ हो गया है. मगरबी बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि भाजपा राज्यसभा के लिए किसी भी उम्मीदवार को नामित नहीं करेगी. नंदीग्राम से भाजपा विधायक अधिकारी ने ट्वीटर पर कहा, ‘‘आज पश्चिम बंगाल में राज्यसभा उपचुनाव के नामांकन के लिए आखिरी तारीख है. भाजपा इस सीट के लिए कोई उम्मीदवार खड़ा नहीं कर रही है. चुनाव का नतीजा हम सभी को पता है, इस अविवेकशील सरकार के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी.’ प्रसार भारती के पूर्व सीईओ हैं रास के उम्मीदवार जवाहर सरकार प्रसार भारती के पूर्व सीईओ जवाहर सरकार ने विधानसभा सचिवालय के कार्यालय में टीएमसी उम्मीदवार के तौर पर बुध को अपना नामांकन दाखिल किया था. इस मौके पर पश्चिम बंगाल के संसदीय मंत्री और टीएमसी के महासचिव पार्थ चटर्जी मौजूद रहे. टीएमसी ने उनकी उम्मीदवारी का ऐलान करते हुए 24 जुलाई को कहा था, ‘‘सरकार ने करीब 42 वर्षों तक जन सेवा की...उनके योगदान से हमें मुल्क की बेहतर तरीके से सेवा करने में मदद मिलेगी.’’More Related News