मंत्रीमंडल में इस अधिकारी को ले आए ट्रंप, अब भारतीयों को भुगतना होगा अंजाम, जानें कौन हैं H1B1 वीजा हेटर स्टीफन मिलर
Zee News
H1B1 वीजा अमेरिका में इंटरनेशनल छात्रों समेत हाई स्किल्ड विदेशी नागरिकों को अमेरिका में लंबे समय तक काम करने, नौकरी से जुड़े इमिग्रेशन और अमेरिकी नागरिक बनने का मौका देता है. मिलर के कड़े रूख के कारण कई छात्रों और लोगों को वीजा के लिए चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है.
नई दिल्ली: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव समाप्त हो चुका है. डोनाल्ड ट्रंप 47वें अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में चुने जा चुके हैं. अब वे अपनी सरकार चलाने के लिए अपने मंत्रिमंडल में अधिकारियों को चुन रहे हैं. इस काम में वे लगातार अपने फैसले से लोगों को हैरान भी कर रहे हैं. बता दें कि ट्रंप ने अपने लंबे समय से सलाहकार स्टीफन मिलर को अपनी सरकार में नीति के उप प्रमुख के रूप में नामित किया है.