भूखे-प्यासे घने जंगल में रहे 2 बच्चे! एक महीने बाद मिले जिंदा
AajTak
दो भाई जंगल में खो गए थे. कुछ समय तक उनकी तलाश हुई. बाद में पुलिस ने हार मान लिया. लेकिन लोकल लोग उनकी तलाश करते रहे. और एक महीने बाद उन्हें सफलता मिली.
दो भाई अमेजन रेन फॉरेस्ट में एक महीने पहले खो गए थे. अब उन्हें ढूंढ निकाला गया है. मामला ब्राजील के मैनीकोर की है. दोनों भाई 18 फरवरी को घर से चिड़ियों के शिकार के लिए निकले थे.
ये दोनों भाई पामैरा जनजाति के है. बड़ा भाई 8 साल का है और उसका नाम ग्लेसन कार्वाल्हो रिबेरो है. 6 वर्षीय छोटे भाई का नाम ग्लेको कार्वाल्हो रिबेरो है. ये दोनों करीब एक महीने ( 27 दिनों तक) तक लापता थे. 15 मार्च को अमेजन रेन फॉरेस्ट में लकड़ी काट रहे एक शख्स की नजर इन दोनों भाइयों पर पड़ी.
जहां से उन दोनों को बोट के जरिए लोकल टाउन हॉल ले जाया गया. पब्लिक सिक्योरिटी सेक्रेटेरिएट के मुताबिक उन्हें अब प्लेन से राज्य की राजधानी मनौस ले जाया जाएगा.
दोनों भाइयों की तस्वीरें भी सामने आ गई है. जिसमें वो काफी दुबले पतले दिख रहे हैं. इन भाइयों की सुरक्षा के लिए मैनीकोर के डॉक्टरों को एक्सपर्ट्स ने हेल्थ गाइडलाइन भी दी.
Brothers, 6 & 8, who vanished from Amazon tribe are FOUND in rainforest https://t.co/2ZFJS9nPMd
इससे पहले लोकल फायर और पुलिस डिपार्टमेंट ने इन बच्चों को खोजना बंद कर दिया था. हालांकि, पामैरा जनजाति के लोगों ने इनकी तलाश जारी रखी.
Drone Delivery: ड्रोन का इस्तेमाल अब खेती से लेकर डिलीवरी और युद्ध तक में हो रहा है. हालांकि, शहरों और रिमोट एरिया में ड्रोन डिलीवरी में एक प्रमुख भूमिका निभा सकते हैं. इसकी वजह इनकी पहुंच का आसान होना है. जहां रिमोट एरिया में रास्तों की चुनौती होती है, तो शहरों में ट्राफिक इन रास्ते का रोड़ा होता है. ऐसे में ड्रोन्स कैसे डिलीवरी के क्षेत्र में क्रांति ला रहे हैं.