
भालू का गुस्सा देख भागे जंगल के राजा... दुम दबाकर भागा टाइगर, वीडियो में कैद हुआ रोमांचक नजारा
AajTak
Satpura Tiger Reserve: शिकार की तलाश में एक बाघ भालुओं के पास पहुंच गया. लेकिन खुद को जंगल का राजा मानने वाले बाघ को भालुओं के सरदार ने कुछ तरह डराया कि वह दुम दबाकर भाग खड़ा हुआ. इसके बाद बाघ दूर से ही भालुओं के परिवार को निहारने लगा.
भालू का गुस्सा देख आगे-आगे अपनी जान बचाकर भागता जंगल का राजा और पीछे-पीछे टाइगर को खदेड़कर भगाता भालू... यह तस्वीरें मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिले स्थित सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (STR) के मढ़ई क्षेत्र से सामने आई हैं.
दरअसल, शिकार की तलाश में एक बाघ भालुओं के पास पहुंच गया. लेकिन खुद को जंगल का राजा मानने वाले बाघ को भालुओं के सरदार ने कुछ तरह डराया कि वह दुम दबाकर भाग खड़ा हुआ. इसके बाद बाघ दूर से ही भालुओं के परिवार को निहारने लगा.
मॉर्निंग सफारी के दौरान इस अनोखे नजारे को नैचुरलिस्ट रामसिंह ने अपने कैमरे में कैद कर लिया. एसटीआर की जंगल सफारी के दौरान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. देखें Video:-
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व मढ़ई के एसडीओ अंकित सिंह जामोद ने वायरल वीडियो के सही होने की पुष्टि मोबाइल पर की है.
बता दें कि यह पहला मौका नहीं है कि जब सतपुडा टाइगर रिजर्व से रोमांचित कर देने वाली तस्वीर सामने आई हो, इससे पहले भी एसटीआर से भालू की फैमिली को देख जंगल के राजा द्वारा रास्ता बदलने और सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में सूअर ने बड़ी होशियारी से बाघ को चकमा देने की तस्वीरें भी सामने आ चुकी है.

Meerut News: मुस्कान और साहिल के बीच रिश्ता अचानक नहीं बना था. यह पुरानी मोहब्बत थी. साहिल और मुस्कान बचपन से एक-दूसरे को जानते थे. दोनों ने कक्षा आठ तक साथ पढ़ाई की थी. बाद में स्कूल के पुराने दोस्तों ने एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया. इसमें मुस्कान और साहिल भी जुड़े और यहीं से उनकी बातचीत फिर से शुरू हुई. दोस्ती इतनी गहरी हो गई कि मुस्कान ने अपने पति को ही रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली.

नागपुर में सोमवार को हुई हिंसा के बाद 10 थाना क्षेत्रों में लगातार तीसरे दिन कर्फ्यू जारी है. मुख्य आरोपी और स्थानीय नेता फहीम खान की आज कोर्ट में पेशी होगी. पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है. प्रशासन घर-घर जाकर नुकसान का सर्वे कर रहा है. माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है. देखें...

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले लालू यादव परिवार की मुश्किलें बढ़ गई हैं. जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में ED ने लालू यादव से पूछताछ की. इससे पहले राबड़ी देवी से भी सवाल किए गए थे. लालू से पूछा गया कि उनके रेल मंत्री रहते हुए नौकरी पाने वालों ने अपनी जमीन राबड़ी देवी या उनके परिवार के सदस्यों को क्यों बेची.

मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड का सबसे भयानक पहलू है साहिल का घर. जिसकी दीवारें साधारण नहीं है. जो एक सनकी, तंत्र-मंत्र में डूबे खतरनाक इंसान के मनोविज्ञान को दर्शा रही है. पुलिस जब इस मकान में दाखिल हुई, तो उन्हें वहां ऐसी दीवारें दिखीं जो किसी अंधेरे रहस्य को समेटे हुए थीं. पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश में है कि क्या यह सिर्फ एक प्रेमी की सनक थी, या फिर इसके पीछे कुछ और गहरे, डरावने रहस्य छिपे है.

इस्लाम में कब्र को लेकर सबसे जरूरी बात कही गई है, वह है कब्र का खुला या कच्चा होना. इस्लाम में खुली हुई कब्र ही सही बताई गई है. ऐसी कब्र जिसमें बारिश की नमी और गीलापन हो. ऐसी कब्र विनम्रता और सादगी की मिसाल मानी जाती हैं. खुली कब्र का मतलब है कि वह मिट्टी से ढकी होती है, लेकिन उस पर कोई पक्का ढांचा या छत नहीं होती.